Bigg Boss 18: टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने करणवीर का किया मुंह काला, मचा हंगामा
शिल्पा और विवियन के रिश्ते में टकराव
वहीं, शिल्पा शिंदे भी विवियन से नाराज दिखती हैं। शिल्पा कहती हैं कि अविनाश के लिए ईशा पहले आती है और ईशा के लिए अविनाश, जबकि विवियन तो लास्ट हैं। शिल्पा बताती हैं कि जब उन्होंने दोनों को बराबरी का दर्जा दिया, तो उन्हें दोगला’ कहकर हर्ट किया गया। ये सब बातें शो में और भी दिलचस्प मोड़ लाती हैं।
बिग बॉस के नए टास्क में दो टीमें पेंटिंग बनाने के लिए जुट जाती हैं। अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग ज्यादा पसंद आती है, उसके सभी सदस्य 'टाइम गॉड' बनने की रेस में शामिल होते हैं। इस दौरान, सारा अरफीन खान पेंटिंग कर रही होती हैं, तभी करण वीर पीछे से पेंट फेंक देते हैं। सारा को गुस्सा आ जाता है और वो सीधा काला पेंट अविनाश के मुंह में फेंक देती हैं, जिससे अविनाश का पूरा चेहरा काला हो जाता है। इसके बाद, दोनों टीमों के सदस्य एक-दूसरे पर पेंट फेंकते हुए मस्ती करते हैं।
करण और रजत के बीच हुई भिड़ंत
इसके बाद, रजत दलाल स्विमिंग पूल से पानी निकालते हैं, तो करण उन्हें धक्का दे देते हैं, जिससे रजत गिर जाते हैं। इस पर रजत को गुस्सा आ जाता है और वो करण से भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। करण भी अपनी जैकेट उतारकर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। अब शो में आगे क्या हंगामा होगा, ये देखने के लिए दर्शकों को और रोमांचक ट्विस्ट का इंतजार है।
बिग बॉस के इस सीजन में रोज़ कुछ नया देखने को मिल रहा है, और जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, कंटेस्टेंट्स के बीच का ड्रामा और दिलचस्प हो रहा है।