Bigg Boss 18: Shehzada Dhami ने कर डाली ऐसी हरकत, लोगों ने क्लास ही लगा दी !
सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता में लीड रोल निभाकर हर किसी का दिल जीत चुके शहज़ादा धामी ने भी सलमान के शो में एंट्री की है। सलमान के सामने स्टेज पर शहज़ादा का घमंडी अंदाज जहां एक तरफ़ लोगों को कुछ रास नहीं आया।वहीं दूसरी तरफ़ शो में एक फ़ीमेल कंटेस्टेंट का मज़ाक़ उड़ाना शहज़ादा थामी को भारी पड़ गया है। दरअसल बिग बॉस के धर में जाते ही शहज़ादा धामी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शहज़ादा ने शो में जाते ही चुम दरांग का मज़ाक़ उड़ाना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सलमान खान का शो बिग बॉस सीज़न 18 शुरू हो गया है। इस बार शो में कई जाने माने टीवी स्टार्स की एंट्री हुई है। बीते एपिसोड में सलमान खान ने प्रीमियर नाइट पर सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर के लिए विदा किया गया था। शो के शुरू आते ही घर में जमकर हंगामा भी शुरू होने लगा है।जहां एक तरफ़ रजत दलाल और तजिंदर बग्गा की पहले दिन ही शो में लड़ाई हो गई।वगीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक्टर शहज़ादा धामी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल सलमान के शो सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता में लीड रोल निभाकर हर किसी का दिल जीत चुके शहज़ादा धामी ने भी सलमान के शो में एंट्री की है। सलमान के सामने स्टेज पर शहज़ादा का घमंडी अंदाज जहां एक तरफ़ लोगों को कुछ रास नहीं आया।वहीं दूसरी तरफ़ शो में एक फ़ीमेल कंटेस्टेंट का मज़ाक़ उड़ाना शहज़ादा थामी को भारी पड़ गया है। दरअसल बिग बॉस के धर में जाते ही शहज़ादा धामी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शहज़ादा ने शो में जाते ही चुम दरांग का मज़ाक़ उड़ाना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल शहज़ादा और शो में आए एक और कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा गार्डन एरिया में चिल कर रहे होते हैं। इसी दौरान शहज़ादा चुम का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दिए।शहज़ादा बार बार बोल रहे थे की इसका नाम सिर्फ़ चुम है तब अविनाश बोलते हैं कि नहीं…पूरा नाम कुछ होगा, लेकिन शहज़ादा मानते नहीं है और बोलते हैं अरे चुम ही है। एक्टर चुम का नाम बार बार लेकर हंसने लगते हैं। हालाँकि तभी चुम दरांग बाहर आ जाती है और अपना पूरा नाम बताती है अब सोशल मीडिया पर लोग शहज़ादा को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। शहजादा का ये बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया है।एक यूजर ने लिखा - शहजादाधामी पहले से ही एक सेक्सिस्ट नस्लवादी है लड़की #चूमदारंग अच्छी है और उग्र दिखती है
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - घिनौना नाम #शहजादाधामी हरकतें छपरी वाली अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और सिक्किम के लोग इन जैसे अनपढ़ लोगों के चिढ़ाने के कारण अलग महसूस करते हैं। कभी वे उन्हें चीनी कहते हैं तो कभी उनके नाम का मज़ाक उड़ाते हैं.
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - ये बहुत ग़लत है!!किसी के नाम का मज़ाक उड़ाना सही नहीं है शहजादा धामी को यह समझने की जरूरत है कि उन्होंने दूसरों का मजाक उड़ाने का कोई खास काम नहीं किया है अविनाश मिश्रा तुमसे उम्मीद नहीं थी
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - I can already foresee Salman bashing him in upcoming weekend ka vaars Isko Shehzada se Naukar bana dega
तो देखा आपने लोग किस कदर शहज़ादा धामी की वाट लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अब लोग बोल रहे हैं की शहज़ादा को वीकेंड का वार पर सलमान खान से फटकार पड़ने वाली है।बता दें कि बिग ब़ॉस के प्रीमियर पर शहज़ादा ने सलमान के सामने खुलासा किया था की उन्हें सेट पर बेइज्जत करके बाहर किया गया था। उनकी जगह कोई और एक्टर होता तो वो अपनी जान दे देता।
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही शहज़ादा धामी को राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर कर दिया गया था। un Professional रवैये का हलावा देते हुए उन्हें से बाहर कर दिया था। एक्टर शो में अरमान पोद्दार नाम का किरदार प्ले करते थे।वहीं अब शहज़ादा सलमान के सामने बोल रहे हैं की उन्हें मेकर्स ने बहुत टॉचर और परेशान किया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वीकेंड का वार पर सलमान खान शहज़ादा को फटकार लगाते हैं या नहीं।