Bigg Boss 18 : Tripti Dimri ने एक हफ़्ते में ही बता दिया शो का Winner, जानकर Salman हुए Shocked !
हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने सभी घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। इतना ही नहीं एक्टर ने इस दौरान कुछ घरवालों की क्लास भी लगाई। साथ ही घरवालों से टास्क भी करवाए।बिग बॉस का पहला वीकेंड का वॉर काफ़ी ज़बरदस्त रह था। वीकेंड का वार पर कई बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी पहुँचे थे।दरअसल राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी ने बिग बॉस के घर में बेहद ही धमाकेदार एंट्री की थी।
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 ने टीवी पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है।बिग बॉ़स के घर में सभी घरवालों ने एक दूसरे से लड़ना - झगड़ना शुरु कर दिया है।शो को टीवी पर दस्तक दिए हुए एक हफ़्ते से ज्यादा हो चुका है।वहीं हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने सभी घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। इतना ही नहीं एक्टर ने इस दौरान कुछ घरवालों की क्लास भी लगाई। साथ ही घरवालों से टास्क भी करवाए।बिग बॉस का पहला वीकेंड का वॉर काफ़ी ज़बरदस्त रह था। वीकेंड का वार पर कई बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी पहुँचे थे।
दरअसल राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी ने बिग बॉस के घर में बेहद ही धमाकेदार एंट्री की थी। दरअसल दोनों अपनी फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का प्रमोशन करने सलमान के शो में पहुँचे थे। इस दौरान दोनों ने सलमान के साथ साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की।इस दौरान तृप्ति डिमरी ने अपने फ़ेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में भी खुलकर बात की।तृप्ति डिमरी ने तो अपने फ़ेवरेट कंटस्टेंट को शो का विनर तक बता दिया है।एक्ट्रेस ने खुलासा किया की वो इस टीवी एक्टर के शोज़ देखते हुए बड़ी हुई हैं।
बता दें कि तृप्ति डिमरी जिस एक्टर की बात कर रही हैं। वो कोई और नहीं बल्कि Vivian Dsena हैं। तृप्ति ने विवियन को अपना फेवेरट बताया है।विवियन के बारे में बात करते हुए तृप्ति डिमरी ने कहा की - मैं विवियन डिसेना की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं उनके शोज देखते हुए बड़ी हुई हूं। मैं चाहूंगी कि विवियन डिसेना ही बिग बॉस 18 के विनर बनें।वहीं तृप्ति डिमारी की ये बातें सुनकर सलमान खान कहते हैं की विवियन एक बेहतरीन एक्टर हैं।
बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 की अभी शुरुआत ही हुई है और तृप्ति डिमरी ने उन्हें विनर ही बता दिया है। वैसे विवियन बिग बॉ़स के भी लाडले हैं।शो के प्रीमियर में ही बिग बॉस ने विवियन को ट़ॉप 2 घोषित कर दिया था। शो में विवियन को काफ़ी पसंद भी किया जा रहा हैं।उनका गेम लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। वैसे तृप्ति डिमरी विवियन पर बयान देकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रही हैं।दरअसल लोगों ने तृप्ति को आड़े हाथों लेते हुए उनकी क्लास लगा दी।लोगों का कहना है की तृप्ति की उम्र 30 साल है और जबकि विवियन 36 साल के हैं। ऐसे में तृप्ति उनके शोज देखते हुए कैसे बड़ी हुई हैं।अब तृप्ति का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
बात करें विवियन डिसेना की तो एक्टर ने मधुबाला, शक्ति, प्यार की ये एक कहानी और सिर्फ़ तुम जैसे शोज में काम किया है।इतना ही नहीं एक्टर ने बिग ब़ॉस सीज़न 18 में आने से पहले भी कई रियलिटी शोज़ में काम किया है।एक्टर ने झलक दिख लाजा सीज़न 8 और खतरो के खिलाड़ी सीज़न 7 में भी हिस्सा लिया था।वहीं बात करें कि फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की तो इस फ़िल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 19 करोड़ से ज़्यादा की कमाई क़र ली है। फ़िल्म में राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी काफ़ी पसंद की जा रही है।