Advertisement

Bigg Boss 18: राशन को लेकर Vivian Dsena ने घरवालों के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू हुआ बवाल

Bigg Boss 18 में राशन को लेकर एक नई महाभारत शुरू हो गई है। बिग बॉस ने घरवालों को 50 आइटम्स चुनने का टास्क दिया, जिसके बाद विवियन डीसेना ने बाकी सभी घरवालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
Bigg Boss 18: राशन को लेकर Vivian Dsena ने घरवालों के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू हुआ बवाल
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जैसे ही राशन को लेकर एक नया टास्क शुरू हुआ, घर में एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया। जैसा कि हर सीजन में होता है, राशन के लिए बवाल होना तय था, और इस बार भी वही देखने को मिला।इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवालों को राशन के लिए आपसी सहमति से 50 आइटम्स चुनने का टास्क दिया गया। लेकिन जैसा की हमेशा होता है, टास्क में हलचल और विवादों का होना लाजिमी था। इस प्रोमो में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा कॉफी के लिए बाकी लोगों से जोरदार बहस करते है, और इस दौरान बिग बॉस भी दोनों को टोकते हुए नजर आते हैं।
राशन के लिए बिग बॉस की शर्त
प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज़ से होती है, जिसमें वो कहते हैं, "आज बिग बॉस के घर में राशन की शॉपिंग होगी। आपके सामने जो लिस्ट दिखाई दे रही है, वो है इस हफ्ते का सारा राशन। लेकिन ये सारा राशन आपको नहीं मिलेगा। क्योंकि दुनिया का तो असूल ही है, सबको सबकुछ नहीं मिलता। इस लिस्ट में से सिर्फ 50 आइटम्स आपको मिलेंगे, और इस दौरान एक भी रूल नहीं टूटना चाहिए।"

इसके बाद घरवाले राशन पर चर्चा करना शुरू कर देते हैं, और जैसे ही बातचीत बढ़ती है, अविनाश मिश्रा का गुस्सा फूट पड़ता है। अविनाश कहते हैं, "जानबूझकर रूल तोड़ दूंगा, पहले आप लोग बताओ कि चाय और कॉफी मिलेगी या नहीं। अगर चाय और कॉफी मिलती है, तो ठीक है, नहीं तो मैं बाकी आइटम्स पर अपना रुख बदल दूंगा।"

इस पर बिग बॉस चुप नहीं रहते और अविनाश को तुरंत टोकते हैं, "अविनाश, क्या कॉफी लिस्ट में है?" अविनाश जवाब देते हैं, "नहीं, कॉफी लिस्ट में नहीं है।" इस पर बिग बॉस कहते हैं, "तो फिर आप कहां से मांग रहे हैं?" अविनाश जवाब देते हैं, "मेरे लिए कॉफी बेहद जरूरी आइटम है।" इस पर बिग बॉस ने अविनाश को कड़ा जवाब देते हुए कहा, "आप क्यों रिक्वेस्ट कर रहे हैं, और किसके लिए कर रहे हैं? क्या आपको लगता है कि ये तरीका सही है?"

बिग बॉस आगे कहते हैं, "अगर आपको कॉफी चाहिए तो इसके बदले पांच आइटम्स घटा दिए जाएंगे।" इसके बाद विवियन डीसेना भी इस विवाद में कूद पड़ते हैं और घरवालों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। वो कहते हैं, "अगर कॉफी की बात आ रही है तो मुझे भी अपने लिए कुछ चाहिए। अब घरवालों के खिलाफ खड़ा होना जरूरी है।"

ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। बिग बॉस के घर में राशन को लेकर हुए इस तकरार ने एक नए मोड़ को जन्म दिया है। जहां एक ओर बिग बॉस के कड़े फैसले घरवालों को बैलेंस बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विवियन और अविनाश जैसेकंटेस्टेंट्स शो में ड्रामा और विवादों को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस नए राशन टास्क में किसके पक्ष में जाता है घरवाले और कौन किसको मात देगा। बता दें बिग बॉस 18 में रोज़ाना के इन बवालों और ट्विस्ट्स के साथ इस सीजन का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है।








Advertisement
Advertisement