Advertisement

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान ने नायरा की लगाई क्लास तो गुणरतन पर हंस पड़े और फिर भिड़े विवियन -चाहत !

बता दें कि हाल ही में वीकेंड का वार का एक प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें सबसे पहले तो सभी घरवाले एक दूसरे के चहेरे से मुखौटे हटाते नज़र आए हैं। वहीं उसके बाद प्रोमो में दिखाया है की सलमान खान गुणरतन की बातों पर काफ़ी हंसते नज़र आएँ हैं। इसके अलावा सलमान खान के सामने ही विवियन और चाहत पांडे झगड़ा करते दिखाई दिए हैं। प्रोमो में ये भी दिखाया है की लास्ट में सलमान खान नायरा बनर्जी की क्लास भी लगाते नजर आए हैं। जो की पूरे हफ़्ते में सिर्फ़ चार बार ही दिखाई दी हैं।
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान ने नायरा की लगाई क्लास तो गुणरतन पर हंस पड़े और फिर भिड़े विवियन -चाहत !
बिग बॉस सीज़न 18 को शुरु हुए एक हफ़्ता से ज़्यादा हो चुका है।शो में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। वहीं अब बिग बॉस सीजन 18 का पहला वीकेंड का वार होने वाला हैं। शनिवार और रविवार को सलमान ख़ान वीकेंड का वार में घर में मौजूद भी कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी मज़ाक़ करने के साथ साथ उनकी क्लास लगाते हुए नज़र आते हैं।सलमान ख़ान आज वीकेंड का वार एपिसोड लेकर आने वाले हैं। जिसमें जमकर हंगामा होने वाला है।
बता दें कि हाल ही में वीकेंड का वार का एक प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें सबसे पहले तो सभी घरवाले एक दूसरे के चहेरे से मुखौटे हटाते नज़र आए हैं। वहीं उसके बाद प्रोमो में दिखाया है की सलमान खान गुणरतन की बातों पर काफ़ी हंसते नज़र आएँ हैं। इसके अलावा सलमान खान के सामने ही विवियन और चाहत पांडे झगड़ा करते दिखाई दिए हैं। प्रोमो में ये भी दिखाया है की लास्ट में सलमान खान नायरा बनर्जी की क्लास भी लगाते नजर आए हैं। जो की पूरे हफ़्ते में सिर्फ़ चार बार ही दिखाई दी हैं।

बता दें कि वीकेंड का वार पर सलमान खान हर बार सभी कंटेस्टेंट्स से टास्क करवाते नज़र आते हैं, पहले वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने कुछ ऐसा ही किया है।दरअसल सलमान खान कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देंगे, जिसमें उन्हें अपने सह-घरवालों द्वारा पहने गए मुखौटे को हटाना होगा। शहजादा धामी और अरफीन खान अविनाश मिश्रा द्वारा पहने गए “मुखौटे” को हटाएंगे। अरफीन को ये कहते हुए सुना जाता है कि अविनाश घमंडी है और उसमें अहंकार और रवैये की समस्या है।

वहीं इस टास्क के दौरान विवियन और चाहत एक-दूसरे का मास्क हटाते नजर आएंगे और शो के होस्ट सलमान खान के सामने तीखी नोकझोंक हो जाएगी।शो जबसे शुरु हुआ है, तभी से इन लोगों के बीच लड़ाई - झगड़ा देखने को मिल रहा है  और अब तो दोनों सलमान खान के सामने ही बहस करने लग जाते हैं।

वहीं वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान घर के सदस्य गुणरतन सदावर्ते से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं, घर के सदस्य द्वारा मिले जवाब में सलमान खान और घर के बाकी सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। दरअसल सलमान पूछते नजर आएंगे कि क्या - ‘’सरकार'' सच में उनसे डरती है।

जिस पर वो जवाब देते हुए कहते हैं कि: “मैं जब कहता हूं बंबई चालू, तो बंबई चालू होती है। अभी मेरी चलती है क्योंकि मैं डंके की चोट पर बोलता हूं।”

वहीं गुणरतन की बातें सुनकर सलमान हंसते हुए कहते हैं-  "गुणरतन खुश हुआ।"

सलमान इसके बाद नायरा बनर्जी से बात करते हैं। उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि पूरे हफ्ते में उन्हें केवल चार बार कैमरे में देखा गया।सलमान नायरा को Reality चेक देते हुए कहते हैं की -जिस वक्त बात करनी है, उस वक्त बात नहीं करतीं। जिस वक्त बात नहीं करनी है, उस वक्त बात कर रही हो।

बता दें कि नायरा शो में कुछ ख़ास नहीं दिखी है।पूरे हफ़्ते में वो सिर्फ़ चार बार दिखी हैं। यही वजह है की सलमान खान ने उन्हें Reality चेक दिया है। सलमाम ने सबके सामने नायरा की क्लास लगा दी है।बता दें कि वीकेंड के वार में बॉलीवुड स्टार्स  की भरमार भी देखने को मिलेगी। एक्टर राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचेंगे।इस दौरान सलमान खान संजय दत्त और राज कुमार राव सलमान खान की  निकल करते नज़र आएँगे।

बिग बॉस सीज़न 18 का पहला वीकेंड का वार वाकेई में काफ़ी धमाकेदार होने वाला है।वैसे इस हफ़्ते घर से बेघर होने के लिए Chaahat Pandey, Muskan Bamne, Gunaratna Sadavarte, Karan Veer Mehra और Avinash Mishra को नोमिनेट किया गया है।ऐसे मे देखने वाली तो अब ये होगी की इस हफ़्ते घर से कौन बेघर होता है।
Advertisement
Advertisement