Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में कौन-कौन हुए शामिल, कौन हो सकता है एविक्ट? जानिए इस हफ्ते का अपडेट
रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोदकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरंग
स्पेशल पावर पाने वाले अविनाश मिश्रा:
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते एक और दिलचस्प ट्विस्ट सामने आया है। अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी गई, जिसके बाद उन्होंने दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और कशिश से नॉमिनेशन्स के अधिकार छीन लिए। इस फैसले ने शो में और भी ड्रामा और उलझनें पैदा कर दी हैं, क्योंकि अब इन कंटेस्टेंट्स के लिए अपनी जगह बनाए रखना और भी मुश्किल हो गया है।
कौन होगा इस हफ्ते एविक्ट?
इस हफ्ते के नॉमिनेशन में ये सवाल सबसे अहम है कि किसे घर से बाहर जाना पड़ेगा। फैंस का मानना है कि यामिनी मल्होत्रा और श्रुतिका अर्जुन के नाम इस हफ्ते के एविक्शन के लिए सबसे ज्यादा सुने जा रहे हैं।
बता दें जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है। अब ये देखना होगा कि कौन खिलाड़ी अपनी मेहनत और रणनीति से शो की ट्रॉफी जीतने में सफल होता है। क्या करणवीर मेहरा, रजत या विवियन टॉप 5 में जगह बना पाएंगे? या फिर कोई और नया खिलाड़ी इस सीजन में धमाल मचाएगा? इन सभी सवालों के जवाब तो फैंस को शो के ग्रैंड फिनाले में ही मिलेंगे।