Bigg Boss OTT 3: तलाक के खबरों के बीच अरमान-कृतिका का इंटीमेट वीडियो हुआ VIRAL, पहली बीवी पायल मलिक का आया रिएक्शन
अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते लोग शो को बंद करने की मांग भी कर रहे है ।दरअसल अरमान मलिक और कृतिका मलिक का जो वीडियो वायरल हो रहा है , उस वीडियो में अरमान-कृतिका इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं।जिसके चलते बिग बॉस के फैंस दोनों को खूब ट्रोल कर रहे है ।
Bigg Boss OTT 3 : 'बिग बॉस ओटीटी 3’ इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।हर बार कि तरह इस बार भी शो अपने कंटेंट के चलते खबरों में छाया हुआ है। यूं तो शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन शो में हुए विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी। सबसे पहले तो शो में हुए थप्पड़ काड़ ने बवाल मचाया । जी हां हाल ही में विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच हुए थप्पड़ कांड ने काफी सु्र्खिया बटोरीं थी और अब अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते लोग शो को बंद करने की मांग भी कर रहे है ।दरअसल अरमान मलिक और कृतिका मलिक का जो वीडियो वायरल हो रहा है , उस वीडियो में अरमान-कृतिका इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं।जिसके चलते बिग बॉस के फैंस दोनों को खूब ट्रोल कर रहे है ।
फेक है अरमान-कृतिका का वायरल वीडियो
जहां फैंस दोनों को खूब खरी खोटी सुना रहे है , वहीं अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है, साथ ही उन्होंने अपने व्लॉग में वायरल वीडियो का सच भी बताया है ।उन्होंने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है और एडिट करने वाले को जमकर लताड़ लगाई है ।
अपने व्लॉग में पायल मलिक ने कहा- 'बिग बॉस हाउस से अरमान और कृतिका का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. मेरे पास बहुत सारे कमेंट्स आ रहे हैं. जब वो वीडियो मैंने देखा ना तो मैं एक मिनट में समझ गई कि वो एडिटेड है. अगर वो वीडियो आप लोगों तक पहुंचा है तो उसे ध्यान से देखना. बिग बॉस हाउस में मैं रहकर आई हूं 8-9 दिन, मुझे हाउस का चप्पा-चप्पा पता है।
पायल ने आगे कहा- 'जो बेड दिखाया गया है और उसके ऊपर दो लैंप दिखाए गए हैं. तो ऊपर लैंप है ही नहीं, ऊपर सिर्फ एक कैमरा है, लाइट है. लैंप्स तो बेड के दोनों साइड में है. दूसरा है रजाई, रजाई अगर चेक करेंगे तो वो रजाई नहीं है जो हम इस्तेमाल कर रहे थे. इतने तरीके से वीडियो को एडिट किया गया है कि अगर कोई उस घर में रहा है तो ही पहचान सकता है या फिर उसे आराम से देखो तब पता चलेगा।
पायल ने फैंस से की ये अपील
इतना ही नहीं पायल मलिक ने आगे अपनी फैमिली को लेकर चिंता भी जाहिर की उन्होंने कहा- 'मैं उस वीडियो के बार में इसीलिए बात कर रही हूं क्योंकि मेरा बेटा चीकू बड़ा है. वो इंस्टाग्राम भी चलाता है और यूट्यूब भी चलाता है. कल को वो वीडियो उसके सामने भी आ सकता है. तो जो इंसान ऐसा कर रहा है उससे हाथ जोड़कर विनती करती हूं प्लीज हमारी फैमिली के साथ इतना गंध मत करो. जो चीज नहीं है ना, उसे एडिट करके ऐसा मत बनाओ. अगर गलती से वो वीडियो चीकू के सामने खुल जाए तो उसके दिमाग पर क्या जाएगा. बनाने वाले को शर्म नहीं आई कि वो क्या बना रहा है।
बता दें अरमान मलिक के वीडियो वायरल होते ही शिवसेना सचिव और प्रवक्ता, MLC मनीषा कायंदे ने अरमान की गिरफ्तारी की मांग की है।उनका कहना है कि रियलिटी शो में अश्लीलता परोसी जा रही है, जिसके चलते देश के युवा पर बुरा असर पड़ रहा है ।