Advertisement

मशहूर तबला वादक Zakir Hussain के निधन से टूटा Bollywood, इन Stars ने जताया दुख !

73 साल की उम्र में ज़ाकिर हुसैन का निधन हो गया है। तबला वादक के इस तरह से चले जाने से सभी दुखी हो गए हैं,पूरे देश में शौक़ की लहर दौर पड़ी है। बड़े बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के निधन पर दुख जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर से लेकर रणवीर सिंह समेत कई जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
मशहूर तबला वादक Zakir Hussain के निधन से टूटा Bollywood, इन Stars ने जताया दुख !
दुनियाभर में शास्त्रीय संगीत में भारत को पहचान दिलाने वाले उस्ताद और मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनका जाना वैश्विक संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका है । किसी को यक़ीन हो रहा है की ज़ाकिर हुसैन अब हमारे बीच में नहीं रहे। 73 साल की उम्र में ज़ाकिर हुसैन का निधन हो गया है। तबला वादक के इस तरह से चले जाने से सभी दुखी हो गए हैं,पूरे देश में शौक़ की लहर दौर पड़ी है। बड़े बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के निधन पर दुख जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर से लेकर रणवीर सिंह समेत कई जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर उस्ताद  जाकिर हुसैन की एक तस्वीर शेयर कर लिखा - “उस्ताद जाकिर हुसैन की धुन हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेंगी।“

वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने जाकिर हुसैन की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।एक्टर ने लिखा -  maestro ustad zakir hussain 

इसके अलावा रितेश देशमुख ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “जाकिर हुसैन साहब का निधन भारत और वैश्विक संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका है। सर, आपका संगीत एक उपहार था, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आपकी विरासत अमर रहेगी। आपकी आत्मा लय और धुनों से घिरी रहे। जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना।“

वहीं फ़िल्म मेकर  हंसल मेहता ने एक्स पर लिखा, “उस्ताद जाकिर हुसैन का कुछ घंटे पहले निधन हो गया। आखिर उस्तादजी... वह व्यक्ति जिसने तबले को आकर्षक बनाया, उनके परिवार, दुनिया भर के प्रशंसकों की गहरी संवेदनाएं।“

इतना ही नहीं अनुपम खेर ने ज़ाकिर हुसैन की वीडियो शेयर करते हुए लिखा - दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है! आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है!! अलविदा मेरे दोस्त।इस दुनिया से गए हो! यादों में सदियों तक रहने वाले हो! तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी!!

वहीं करीना ने  एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा- Mastero Forver 

वहीं फरहान अख़्तर ने एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारे समय के महानतम कलाकारों में से एक नहीं रहे। धन्यवाद जाकिर भाई, अपने संगीत और अपनी मानवता के माध्यम से दुनिया में जो खुशी लाई है उसके लिए। फाड़ना।परिवार के प्रति गहरी संवेदना

बता दें कि इन स्टार्स के अलावा भी कई हस्तियों ने दुख जताया है । बता दें कि ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में इलाज चल रहा था। जाकिर हुसैन फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे। जिसके चलते उन्हें दिल से जुड़ी समस्याएं पैदा हुईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां हार्ट से जुड़ी समस्याओं के कारण उनकी मौत हो गई।

बता दें कि अपने छह दशक के करियर में हुसैन ने कई इंटरनैशनल  और भारतीय कलाकारों के साथ काम किया। जाकिर हुसैन ने अपने करियर में रविशंकर, अली अकबर खान और शिवकुमार शर्मा सहित भारत के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम किया। यो-यो मा, चार्ल्स लॉयड, बेला फ्लेक, एडगर मेयर, मिकी हार्ट और जॉर्ज हैरिसन जैसे वेस्टर्न संगीतकारों के साथ उनके अभूतपूर्व काम ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को इंटरनैशनल दर्शकों तक पहुंचाया।अपने शानदार करियर के दौरान जाकिर हुसैन ने चार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल किए   थे। उन्हें 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

इसी साल, अक्टूबर में हुसैन ने बताया था कि वह शरद ऋतु का मौसम अमेरिका में बिता रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया फॉलोअर्स को अमेरिका में बदलते मौसम की झलक दिखाई थी। वहीं अब ज़ाकिर हुसैन के निधन ने सभी को सदमे में डाल दिया है । 
Advertisement
Advertisement