Palestine के लिए समर्थन में आए Bollywood की Kangana Ranaut ने लगाई लताड़
कंगना रनौत ने खोली बॉलीवुड की पोल
प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरूण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर खान समेत कई ऐसी हस्तियां हैं जिन्होंने ऑल आइज ऑन राफा का पोस्ट शेयर कर फ़िलिस्तीन का समर्थन किया है।ऐसे करने से बॉलीवुड की जमकर आलोचना हो रही है।सोशल मीडिया पर #boycott bollywood ट्रेंड भी कर रहा है, लोग जमकर बॉलीवुड के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं।वहीं अब ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ऑल आइज ऑन राफा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है जिन्होंने ऑल आइज ऑन राफा का पोस्ट शेयर कर फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
बता दें कि कंगना रनौत देश और दुनिया से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं, कंगना बड़ी ही बेबाक़ी से अपने बयान करती हैं। भले ही उनके बयान कुछ लोगों को रास ना आए, लेकिन वो अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। अब कंगना ने फ़िलिस्तीन का सपोर्ट करने वाले स्टार्स पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। कंगना ने इस बात का भी खुलासा किया है की इंस्टाग्राम पर लाइक्स पर पाने के लिए कुछ स्टार्स बिना सोचे समझे इस तरह की मुहीम से जुड़ जाते हैं।
कंगना ने कहा की - शोषण के मामले में फिल्म उद्योग बहुत भोला है ,उनको हमेशा यूस किया जाता है अभी भी एक तरह से उन्होंने मुहीम चलाई हुई है फिलस्तीन और इज़राइल को लेकर वो इस मुहीम का हिस्सा बन गए।आधे से ज़्यादा लोगों को कुछ पता ही नहीं है,90 % को पता ही नहीं है, हो क्या रहा है, उनको यूज किस लिए किया जा रहा है।इस तरह से वो बिचारे gullible तो होते ही हैं।थोड़े से अपने बबल में रहते हैं,प्रोटिन शेक पीना और ब्यूटी पार्लर जाना,उस तरह से थोड़े से उनके दो ब्रेन सेल्स जो हैं ।एक इघर यूज हो गया एक उधर यूज को गया,बीच में कुछ नहीं रहा।इस तरह से उन्हें Exploite किया जाता है,चाहे वो देख लीजिए कठुआ रेप केस को एक पकड़ेगा तो सारे पकड़ लेंगे,आधे से ज्यादा पूछेंगे ये पकड़ा क्यों हैं,अरे फलाने ने पकड़ा तो हमने सोचा हमे भी थोड़ा इंस्टाग्राम पर लाइक्स मिल जाएंगे ।हैं कुछ लोग थोड़े तो हैं , कुछ तो मैंने अवेर भी किया है,अब जो है उनका भोंडा प्रदर्शन उनका नाक कटाना काफी हद तक कम हो गया था। अब जब मैं इधर आई हूं तो वो लोग थोड़ा फिर से शुरू हो गए हैं।
कंगना रनौत ने ऑल आइज ऑन राफा का पोस्ट शेयर फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वाले स्टार्स की किस तरह से लताड़ लगाई है।वैसे फ़िलिस्तीन का समर्थन करने के मामले पर सबसे ज़्यादा एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को ट्रोल किया जा रहा है।दरअसल जब हमास ने इज़राइल पर हमला किया था ,तब नुसरत इज़राइल में फँसी हुई थी।तब मोदी सरकार और इज़राइल सरकार की मदद के बाद नुसरत भारत सही सलामत वापस पहुँच पाई थीऔर अब वो फ़िलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
बात करें कंगना की तो कुछ दिनों पहले ही कंगना ने बीजेपी जाइन की है। वो बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। हिमाचल में आख़िरी चरण में मतदान होने थे, जो की अब हो गए हैं। कंगना भी पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुँची थी।इस दौरान कंगना खुलकर पीएम मोदी की तारीफ़ की थी,इतना ही नहीं कंगना ने अपनी जीत का भी दावा किया, साथ ही उन्होंने 400 पार का नारा भी लगाया।