Advertisement

कोलकाता रेप केस पर भड़के उठे बॉलीवुड स्टार,Alia से लेकर Ayushmann को आया ग़ुस्सा !

कोलकाता में हुई घटिया हरकत ने पूरे देश को दहला दिया है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस बर्बरता के साथ हुए क्राइम पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।बॉलीवुड स्टार्स ने इस मामले पर ग़ुस्सा जाहिर करते हुए इंसाफ़ की माँग कर रहे हैं।रितिक रोशन से लेकर कृति सेनॉन, आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना ने इस मामले पर अपनी आवाज़ उठाते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सज़ा की माँग की है।
कोलकाता रेप केस पर भड़के उठे बॉलीवुड स्टार,Alia से लेकर Ayushmann को आया ग़ुस्सा !
इस वक़्त पूरा देश में कोलकाता डॉक्टर रेप केस को लेकर मामला गर्माया हुआ है। इस मामले ने एक बार फिर से निर्भया कांड की याद दिला दी है और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल  खड़े कर दिए हैं। कोलकाता में हुई घटिया हरकत ने पूरे देश को दहला दिया है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस बर्बरता के साथ हुए क्राइम पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।बॉलीवुड स्टार्स ने इस मामले पर ग़ुस्सा जाहिर करते हुए इंसाफ़ की माँग कर रहे हैं।रितिक रोशन से लेकर कृति सेनॉन, आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना ने इस मामले पर अपनी आवाज़ उठाते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ सज़ा की माँग की है।

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने इस मामले पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा - हां, हम ऐसे समाज के अंदर रह रहे हैं, जहां सभी लोगों को समान रूप से सुरक्षित महसूस हो सके। इसमें अभी वक्त लगेगा। उम्मीद करते हैं कि यह हमारे देश के बेटे और बेटियों को सशक्त बनाने के साथ संभव हो सके। अगली पीढ़ियां बेहतर होंगी। हम वहां पहुंच सकेंगे लेकिन इसके बीच क्या होगा?’ इसे रोकने के लिए सजा देनी होगी जिसका अंजाम ऐसा होना चाहिए जिससे अपराधियों के अंदर डर पैदा हो सके। हमें शायद यही करना चाहिए। शायद? मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करता हूं और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ हूं। मैं उन सभी डॉक्टरों के साथ भी खड़ा हूं जिन पर कल रात हमला किया गया।

वहीं कृति सेनॉन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा की - जब हम देश का 78वां स्वतंतत्रता दिवस मना रहे हैं और हमारा देश कहां से कहां पहुंच गया, लेकिन यह देखकर मैं हैरान और डरी हुई हूं कि महिलाए आज भी सेफ नहीं हैं, जबकि महिला को ही किसी ना किसी तरह से ब्लेम किया जाता है, जब इस मामले में बड़ा कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक बदलाव की उम्मीद करना बेमानी होगी, क्या हम सच में आजाद हैं, जबकि हमारी बेसिक सेफ्टी सवालों है?

इसके अलावा अनुपम खेर ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा - आवाज़ उठाइये!! हर हालत में आवाज़ उठाइये! कोलकाता की डॉक्टर बच्ची के साथ जो घिनौना, रूह को हिला देने वाला और मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है. उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाइये।

वहीं करण जौहर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा की - पिछले कुछ दिनों से मैं इस हैवानियत भरे क्राइम पर अपने विचार रखने की कोशिश कर रहा था, हम इंसानों की सबसे बड़ी हार महिलाओं को सुरक्षित ना रख पाना है, क्रूरता को कैसे शब्दों में बयां कर सकते हैं, वर्ड्स मायने रखते हैं, लेकिन एक्शन और ऑथोरिटी को जागना है कि अगर न्याय नहीं हुआ तो यह हमारा अंत होगा, हमने अपनी महिलाओं को विफल कर दिया और इस विफलता का हम सभी पर प्रभाव पड़ेगा, हमारे देश में प्रत्येक महिला के लिए स्वतंत्रता एक बड़ी विडंबना ह, इससे मेरा दिल टूटा है और मैं अंदर तक हिल गया हूं.

इतना ही नहीं करीना कपूर खान ने दुख जताते हुए लिखा की - 12 साल बाद फिर वही कहानी और उसी तरह के विरोध प्रदर्शन। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।


इसके अलावा जेनेलिया देशमुख ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए लिखा की - राक्षसों को फाँसी होनी चाहिए!  मौमिता देबनाथ जिस दौर से गुजरीं उसे पढ़कर ही मेरी रूह कांप गई। ड्यूटी पर तैनात एक जीवन रक्षक महिला को सेमिनार हॉल में इस भयावहता का सामना करना पड़ा। मेरा दिल उनके परिवार और उनके प्रियजनों के साथ है - मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि वे इस त्रासदी का सामना कैसे कर रहे हैं। मेरे लिए आजादी का मतलब तब होगा जब हमारे देश में महिलाएं वास्तव में सुरक्षित महसूस कर सकें।

वहीं आलिया भट्ट ने लिखा - एक और दुष्कर्म। यह एहसास कराता है कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। इसने फिर से निर्भया कांड याद दिला दिया, जिसे एक दशक से अधिक समय हो गया है। अभी भी कुछ खास नहीं बदला है।

इसके अलावा कंगना रनौत ने ग़ुस्सा जाहिर करते हुए लिखा - कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या भयानक है। शुक्रवार की सुबह सेमिनार हॉल के अंदर महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का अर्ध-नग्न शव मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण का संकेत मिला है। मुझे उम्मीद है कि मामले की पूरी जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाएगा और हमलावर को कड़ी सजा दी जाएगी।"

बता दें कि इन स्टार्स के अलावा बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स का जमकर ग़ुस्सा फूट रहा है।बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के अरजी कर अस्पताल में 31 साल की डॉक्टर के साथ उसका रेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था।इस मामले के बाद से ही देशभर में डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी।इस केस को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है।हर कोई दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहा है।वैसें आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
Advertisement
Advertisement