Chhaava ने 22वे दिन Box Office पर किया ऐसा कमाल,Bahubali 2 और Stree 2 का टूट गया रिकॉर्ड !
छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 22 वे दिन यानि चौथे फ्राईडे को छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की है। । जहां फिल्म ने गुरूवार को 5.51 करोड़ की कमाई की थी । वहीं शुक्रवार को फिल्म ने गुरुवार से ज्यादा कमाई की है।दरअसल छावा ने 22वे दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया है । इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 502 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। । विक्की कौशल ने फिल्म छावा के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर दिया है।
22वे दिन छावा ने मचाया धमाल
छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 22 वे दिन यानि चौथे फ्राईडे को छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की है। । जहां फिल्म ने गुरूवार को 5.51 करोड़ की कमाई की थी । वहीं शुक्रवार को फिल्म ने गुरुवार से ज्यादा कमाई की है।दरअसल छावा ने 22वे दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया है । इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 502 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
500 करोड़ के क्लब में हुई छावा एंट्री !
बता दें कि छावा ने 500 करोड़ के क्लब एंट्री कर ली है। फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है । छावा ने बीते तीनों हफ्तों पर शानदार कमाई की है। ऐसे में कहा जा रहा है की फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में भी छलाँग लगा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है की चौथे हफ्ते के खत्म होने से पहले ही छावा की कमाई 550 करोड़ के पार पहुँच जाएगी। वैसे आपको बता दें कि विक्की कौशल को करियर की पहली 500 करोड़ी फिल्म मिल गई है ।
छावा ने स्त्री 2 और बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे !
इस फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। भले ही फिल्म को रिलीज़ हुए 3 हफ्ते से ऊपर हो गए हो। लेकिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है । जिस तरह से ये फिल्म बड़े बड़े एक्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ रही है,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते की कमाई के मामले में छावा ने स्त्री 2' और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां छावा ने तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ की कमाई की थी। वहीं स्त्री 2 ने 72.83करोड़ की कमाई की थी । इतना ही नहीं बाहुबली 2 ने 69.75 करोड़ की कमाई की थी । विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' साल 2025 में 500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म भी बन गई है.
#Chhaava ends Week 3 on a sensational note... Its *Week 3* total [₹ 84.94 cr] is the *second highest* after #Pushpa2 [₹ 107.75 cr]... Higher than #Stree2 [₹ 72.83 cr] and #Baahubali2 #Hindi [₹ 69.75 cr] – an incredible achievement.#Chhaava is set to enter the ₹ 500 cr Club… pic.twitter.com/IMk6mwOmjL
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2025
संभाजी महाराज के किरदार में दिखे विक्की कौशल !
बता दें कि विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है।
विदेशों में झंडे गाड़ रही छावा !
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तभी से डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाढ़ रही है। दुनिया भर में फिल्म छावा ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है ।
फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कितने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है ।