Advertisement

संसद भवन में दिखाई जाएगी Chhaava, PM Modi अपने कैबिनेट सहयोगी के साथ देखेंगे फिल्म !

खबरें है की पीएम मोदी अपने कैबिनेट सहयोगी के साथ इस फिल्म की स्कीनिंग में शामिल हो सकते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
संसद भवन में दिखाई जाएगी Chhaava, PM Modi अपने कैबिनेट सहयोगी के साथ देखेंगे फिल्म !
इस वक्त बॉक्स ऑफ़िस पर सिर्फ़ छावा की धूम मची हुई है। 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने कमाल कर दिया है। हर तरफ़ से इस फिल्म को तारीफे मिल रही हैं।मराठा साम्राज्य और उसके गौरव वीर संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में संभाजी महाराज पर हुए अत्याचार की झलक देख देश की पब्लिक भी इमोशल हो गई । औरंगज़ेब द्वारा हुए अत्याचार  के बाद भी वीर संभाजी महाराज ने हार नहीं मानी थी। यही सब फिल्म में दिखाया गया है।

ससंद भवन में दिखाई जाएगी छावा ! 

वहीं इस बीच छावा को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। खबरें है की पीएम मोदी अपने कैबिनेट सहयोगी के साथ इस फिल्म की स्कीनिंग में शामिल हो सकते हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। इस दौरान उनके कैबिनेट सहयोगी और संसद सदस्य भी मौजूद रहेंगे। वहीं इस दौरान संसद भवन में 'छावा' की स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू भी शामिल होगी।।हालांकि कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की कुछ कारणों के चलते फ़िलहाल छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग को स्थगित कर दिया है। 

पीएम मोदी ने की थी छावा की तारीफ़ ! 


बता दें कि पीएम मोदी छावा की तारीफ़ भी कर चुके हैं। फिल्म छावा को इतना अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है कि देश के प्रधानमंत्री भी इस फिल्म की तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए थे । छावा की हर तरफ़ चर्चा हो रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ़ कर दी थी । 

दरअसल कुछ दिनों पहले  पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसी इवेंट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विक्की कौशल की फिल्म छावा की तारीफ़ की। पीएम मोदी ने कहा था  -  ‘इन दिनों ‘छावा’ की धूम है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है. इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है. संभाजी महाराज की वीरता का परिचय इस रूप में शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से मिलता है.’


विक्की कौशल ने जताया था मोदी का आभार !

जिस तरह से पीएम मोदी ने फिल्म छावा की तारीफ़ की थी ,उसे देख फिल्म का विरोध करने वालो की भी बोलती ज़रूर बंद हो गई थी। वहीं  पीएम मोदी से तारीफ़ सुनने के बाद विक्की कौशल कैसे चुप बैठने वाले थे । उन्होंने अपने ही अंदाज में देश के प्रधानमंत्री का आभार जताया था । विक्की कौशल ने पीएम मोदी से मिली तारीफ़ का आभार जताने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रधानमंत्री का एक क्लिप शेयर किया और इसी के साथ कैप्शन में लिखा - “शब्दों से परे सम्मान! पीएम नरेंद्र मोदी आपका आभार।"

बता दें कि विक्की कौशल के अलावा फिल्म छावा के प्रोड्यूसर दिनेश विजान की production कंपनी maddock films ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पीएम मोदी का आभार जताया था ।maddock films ने एक पोस्ट शेयर करने के साथ साथ कैप्शन में लिखा था -  "एक ऐतिहासिक सम्मान! यह गर्व का एक बड़ा क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने 'छावा' की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया। यह क्षण हमें कृतज्ञता से भर देता है। मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजान, लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल और फिल्म की पूरी टीम इस विशेष उल्लेख से अभिभूत है।"

छावा की स्टारकास्ट !
बता दें कि  विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना  मुगल बादशाह औरंगजेब  के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में दमदार काम किया है। 

छावा ने कमाए इतने करोड़ !
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  । 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक  580 करोड़  से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। 
Advertisement
Advertisement