Chiranjeevi का नाम Guinness World Records में हुआ दर्ज, Aamir ने की दिल खोलकर तारीफ !
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है।दरअसल मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी का नाम अब Guinness World Records में शामिल हो गया है।बता दें कि एक्टर ने Guinness World Records में अपना नाम फिल्मों और गानो के जरिए बनाया है।बता दें कि चिरंजीवी का नाम Guinness World Records में दर्ज उनकी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने की वजह से हुआ है।हाल ही में इसका ऐलान भी किया है।
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही मुक़ाम हासिल किया है। एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया है। एक्टर ने अपने फैंस को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। वहीं अपने फ़िल्मी करियर में चिरंजीवी ने कई अवॉड्स भी हासिल किए हैं। एक्टर लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं अब चिरंजीवी ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है।दरअसल मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी का नाम अब Guinness World Records में शामिल हो गया है।बता दें कि एक्टर ने Guinness World Records में अपना नाम फिल्मों और गानो के जरिए बनाया है।
बता दें कि चिरंजीवी का नाम Guinness World Records में दर्ज उनकी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने की वजह से हुआ है।हाल ही में इसका ऐलान भी किया है। एक्टर को जिस दिन ये बड़ी उपल्बधि हासिल हुई है। उसी दिन ये एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत की थी।इसीलिए चिरंजीवी के लिए 22 अक्टूबर की डेट काफी खास है।बता दें कि चिरंजीवी को ये सम्मान बॉलीवुड के Mr Perfectionist आमिर खान के हाथों से सम्मानित किया गया है।
आमिर खान ने चिरंजीवी को इस अवार्ड से सम्मानित करते हुए दिल खोलकर उनकी तारीफ भी की है। एक्टर ने इस दौरान चिरंजीवी की तारीफ़ करते कहा की - यहां पर आकर इन्हें सम्मानित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं चिरंजीवी गारू के प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझ भी अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.... मैं भी इनका बहुत बड़ा फैन हूं।'
आमिर खान ने आगे कहा की - मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह ही देखता हूं और जब भी चिरंजीवी गारू का मेरे पास फोन आया है तो उन्होंने मुझे इस इवेंट में इनवाइट किया है। तब मैंने पहले ही उन्हें बोल दिया था आप तो सिर्फ ऑर्डर करो। कोई भी मांग नहीं है। चिरंजीवी गरू को यह सम्मान देकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है। अगर आप उनका कोई भी गाना देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह डांस में डूब जाते हैं।
बता दें कि चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में Pranam Khareedu से की थी। इस फ़िल्म के बाद एक्टर ने कई फ़िल्म हिट फ़िल्मों में काम किया है।एक्टर को Subhalekha, Vijetha , Swayamkrushi , Rudraveena , Aapadbandhavudu , Muta Mestri, Sneham Kosam, Indra, Shankar Dada MBBS जैसी फ़िल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला चुका है। एक टाइम था, जब एक्टर की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती थी।बता दें कि पिछले साल एक्टर Waltair Veerayya और Bhola Shankar नाम की फ़िल्म में नज़र आए थे।बता दें कि इस साल एक्टर को पद्म विभूण से भी सम्मानित किया गया था।बताते चले की Guinness World Records नाम दर्ज होने के बाद से ही चिरंजीवी को हर तरफ़ से बधाईयां मिल रही हैं। राजनीति से लेकर फ़िल्मी सितारे एक्टर को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं।