Advertisement

Chunky Pandey ने करियर बर्बाद होने पर किया बड़ा खुलासा, बोले - मैं खो गया जबसे सलमान - आमिर…

अब एक्टर ने अपने असफल करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है की आमिर खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के आने के बाद उनका चार्म फीका पड़ गया था। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी खुलासा किया है की शुरुआती दिनों में उनको काफ़ी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
Chunky Pandey ने करियर बर्बाद होने पर किया बड़ा खुलासा, बोले - मैं खो गया जबसे सलमान - आमिर…
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हैं। एक्टर का फ़िल्मी सफ़र कुछ ख़ास सफल नहीं रहा है। एक्टर ने साल 1887 में फ़िल्म आग की आग के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसे पहलाज निहलानी ने डायरेक्ट किया था, चंकी की ये फ़िल्म हिट साबित हुई थी।इस फ़िल्म के बाद एक्टर और भी कई फ़िल्में की जिनके ज़रिए वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब, हालाँकि कुछ साल बाद कुछ नए एक्टर्स के आने के बाद उनका चार्म ख़त्म हो गया था। दरअसल बॉलीवुड में आमिर खान,सलमान ख़ान और अजय देवगन की एंट्री के बाद चंकी पांडे कहीं खो गए थे।अब एक्टर ने अपने असफल करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है की आमिर खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के आने के बाद उनका चार्म फीका पड़ गया था। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी खुलासा किया है की शुरुआती दिनों में उनको काफ़ी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।

चंकी पांडे ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा की - 'मुझे याद है कि मैं एक बहुत मशहूर निर्माता-निर्देशक के दफ्तर में गया था, जो रोमांटिक फिल्में बनाते हैं, और मैंने टैंक टॉप पहना हुआ था। मैं अपने वर्कआउट के बाद वहां पहुंचा। उन्होंने मुझे देखा और कहा, मैं टार्जन नहीं बना रहा हूं, तुम सुभाष के दफ्तर में जा सकते हो। मुझे इस तरह ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। लेकिन तीन साल की कोशिश के बाद मुझे अपनी पहली फिल्म एक 5 स्टार के वॉशरूम में मिली थी।'

चंकी पांडे ने आगे कहा की - खो गया था। मैं तब आया जब कई शानदार कलाकार आ गए थे। 1986 में गोविंदा थे, मैं 87 में आया, अगले साल आमिर आए, 1989 में सलमान आए और 1990 में अजय। तो, ये बड़े सुपरस्टार बस आते रहे। मैं खो गया, और मैंने ठीक एक साल तक अपने हनीमून का आनंद लिया। 1988 का वह पूरा साल मेरे लिए शानदार रहा, और फिर, सब कुछ बस फीका पड़ गया। उस समय बहुत से लोग आए। लेकिन मेरे करियर के इस तरह से खत्म होने के लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को ही दोषी मानना चाहिए।'

चंकी पांडे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की - मैं वह युवा खून था जो हमेशा काम करते रहना चाहता था और पैसे कमाने की कोशिश में किसी भी तरह का काम कर रहा था। फिर, आप अपने करियर को बहुत अच्छी तरह से नहीं बना सकते क्योंकि आपकी प्राथमिकताएं बहुत अलग हो जाती हैं। लेकिन फिर, इसमें बहुत सारी किस्मत भी शामिल है। अगर मुझे अपना जीवन फिर से जीना पड़े, तो मैं फिर भी उसी प्रक्रिया से गुजरूंगा क्योंकि मैंने भी अपने उतार-चढ़ाव का आनंद लिया है।'

तो देखा आपने एक्टर का कहना है की उनके करियर के ख़त्म होने के पीछे वो किसी और को नहीं  बल्कि ख़ुद को दोषी मानते हैं। अब एक्टर का ये कहना है की आमिर और सलमान खान के बॉलीवुड में आने के बाद वो खो गए और इन स्टार्स के आगे उनका चार्म फीका पड़ गया।

बता दें कि चंकी पांडे ने अपने करियर में कई फ़िल्मों में काम किया है। लेकिन वो सलमान , आमिर और अजय देवगन जैसे ही सफलता हासिल नहीं कर पाए।हालांकि एक्टर सालो से अपने फ़िल्मी करियर को लेकर एक्टिव हैं। वो जल्द ही अनुपम खेर के साथ विजय 69 नाम की फ़िल्म में नज़र आएँगे।फ़िल्मों में काम करने के साथ साथ एक्टर ने वेब सीरीज़ में भी काम किया है।उन्होंने pop kaun, baked season 3: the bad trip और Fabulous lives of Bollywood Wives जैसी सीरीज में काम किया है।वैसे जिस तरह से चंकी पांडे ने अपने करियर को लेकर चौंकने वाला खुलास किया है।उसने हर किसी को चौंका दिया है।वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना    है। हमे कमेंट करके जरूर बताएं 
Advertisement
Advertisement