Advertisement

Kangana Ranaut को CISF महिला ने जड़ा थप्पड़,Swara Bhasker ने दिया Shocking बयान

बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत बीते कई दिनों से थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है।सोशल मीडिया पर कंगना का ये थप्पड़ कांड चर्चा का विषय बन गया है।कंगना के इस मामले को लेकर लोग दो धड़ों में बट गए हैं। जहां कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं।
Kangana Ranaut को CISF महिला ने जड़ा थप्पड़,Swara Bhasker ने दिया Shocking बयान
 बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत बीते कई दिनों से थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है।सोशल मीडिया पर कंगना का ये थप्पड़ कांड चर्चा का विषय बन गया है।कंगना के इस मामले को लेकर लोग दो धड़ों में बट गए हैं। जहां कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF constable कुलविंदर का सपोर्ट कर रहे हैं। जहां अनुपम खेर और मीका सिंह जैसी हस्तियों ने कंगना का सपोर्ट किया है।वहीं जाने माने सिंगर विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर का समर्थन किया था।तो थप्पड़ मारने वाली महीला को जॉब भी ऑफ़र की थी।वहीं अब कंगना के मामले पर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।



कंगना और स्वरा भास्कर के बीच 36 साल का आँकड़ा है। यूँ तो साथ में दोनों tanu weds manu फ़िल्म में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन दोनों की विचार धारा एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।कई मौक़ों पर दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी कर चुकी हैं।अब स्वरा भास्कर ने कंगना के थप्पड़ का कहा है की कंगना को तो सिर्फ़ थप्पड़ ही पड़ा, मगर वो ज़िंदा है।

दरअसल स्वरा भास्कर ने इस मामले पर खुलकर बात।एक्ट्रेस ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - "कंगना के साथ जो भी हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। उनके साथ जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स को लेकर लोग जो भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि ये वो लोग हैं, जो लिंचिंग को जस्टिफाई करते हैं।कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।''


स्वरा भास्कर ने आगे कहा की - "लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं, जहां वो विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। कंगना के केस में दिक्कत ये है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। कंगना ने कहा था कि अगर उनकी मां और बहन को लेकर कोई बोलेगा को वो भी थप्पड़ मार देतीं। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया"।


बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के टाइम पर दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं पर कहा था की ये लोग सौ - सौ रूपये लेकर बैठी हैं।कंगना के इसी बयान को लेकर CISF constable कुलविंदर कौर ने उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया।कुलविंदर कौर का कहना है की उनकी माँ भी धरने पर बैठी थी।जब कंगना ने ऐसा बयान दिया था।बीजेपी की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं। लेकिन जैसे ही कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँची तो कुलविंदर कौर ने उनके साथ  पहले ख़ाली खलौच की और फिर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।हालाँकि इस CISF constable महिला को अब सस्पेंड कर दिया गया है। 
Advertisement
Advertisement