Emergency का ट्रेलर देख ऐसा बौखलाए कांग्रेसी, Kangana Ranaut को कोसने लगे !
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफ़ी टाइम से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुईं हैं।कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अपनी इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया था। आख़िरकार अब इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे थे।वहीं अब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद लोग जमकर इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।जहां कुछ लोगों को कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर पसंद आ रहा है।वहीं कांग्रेस समर्थक इमरजेंसी का ट्रेलर देख बौखला गए हैं और सोशल मीडिया पर कंगना के ख़िलाफ़ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
दरअसल फ़िल्म का ट्रेलर देख कांग्रेस समर्थक फ़िल्म इमरजेंसी को एक propoganda फिल्म बता रहे हैं।वहीं कुछ लोग कह रहे हैं की ये भी कंगना की सुपर फ्लॉफ फ़िल्म साबित होगी।इतना ही नहीं कुछ लोग इस हद तक बोल रहे हैं की इंदिरा गांधी के ख़िलाफ़ बोलकर कंगना पैसा कमाना चाहती हैं।एक कांग्रेसी समर्थक ने कंगना पर भड़ास निकलाते हुए लिखा की - आप दिन भर राहुल गांधी को गाली देते हैं और अब अपना करियर बचाने के लिए इंदिरा गांधी के चरित्र की डीपी लगा रहे हैं
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा की - 100 Janam le lu Tab bhi Indira Gandhi nahi bana pao ge…Save my tweet this movie will be Flop ..Like Dhakad movie disaster
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - उनकी एक और propganda फिल्म।हमें फैसला पहले से ही पता है
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - एक और super duper flop propaganda film loading to disaster
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस ट्रेलर पर मत जाइए, इस फ़िल्म की अभिनेत्री एक BJP सांसद हैं और इसमें जो कुछ भी होगा वह बस BJP के फायदे के लिए होगा।इंदिरा गांधी जी देश के लिए आयरन लेडी थीं जिन्होंने पाकिस्तान के 93,000 हज़ार सैनिकों को समर्पण करवा दिया था
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Drugs addicted अधबुढ़ी एक ओरत घटिया घटिया फिल्म बनाकर और नफरत फैला कर इस देश का बेड़ा गर्क करने पर तुली हुई हैं देश की जवान के हाथो पीट कर भी बेशर्मी से बाहर घूम रही है आदत बिल्कुल भी नहीं बदली नफरत फैलाने वाले को कोई भी पीट देता है,फिर भी अपने आप को actress समझती हैं
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - ये फ्लॉप होगी क्योंकि लोगों को यकीन है कि फिल्म में आप भी पक्षपाती होंगे। यह सिर्फ एक नफरत भरी फिल्म होगी.'
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - गांधी परिवार को गाली देना ओर उसके ऊपर फिल्म बना कर उनके ऊपर ही रुपए कमाना कंगना को इस फिल्म से जो कमाई होगी वो गांधी परिवार को डोनेट करेगी
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Usko potey ko to gaali deti rehti ho. Ab unke khaandaan se film banake paisa kamana chahti ho.
तो देखा आपने कांग्रेसी समर्थक किस कदर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। बता दें कि जबसे कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का ऐलान हुआ है। तभी से कांग्रेस इस फ़िल्म का विरोध कर रही है।कांग्रेस का कहना है की फ़िल्म के जरीए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।वहीं कांग्रेस के कुछ नेता कंगना के सांसद बनने से पहले ही उन्हें बीजेपी का Agent तक बता चुके हैं।कांग्रेस को डर है की इस फ़िल्म के जरीए उनकी पार्टी की पोल खुल सकती है।
बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर एक काले धब्बे की तरह है।देश में इमरजेंसी लगने के बाद क्या कुछ हुआ यही सब इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा।कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। इस फ़िल्म में कंगना ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फ़िल्म में एक्टिंग करने के साथ साथ कंगना ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। इस फ़िल्म को बनाने में कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है। ये फ़िल्म उनके करियर के लिए काफ़ी अहम फिल्म साबित हो सकती है।बताते चलें की इस फ़िल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और Shreyas Talpade अहम रोल में नजर आएंगे।ये फिल्म 6 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी..वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है। हमे कमेंट करके जरूर बताएं।