Controversy : Arshad Warsi ने मारा U- Turn , अब Prabhas की तारीफों के बांधे पुल !
अरशद वारसी ने अपने उस विवादित कमेंट को लेकर सफ़ाई दे दी है। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की उन्होंने प्रभास को नहीं बल्कि फ़िल्म में जो उनका केरेक्टर था। उसे लेकर बयान दिया था। अरशद वारसी ने अब साउथ सुपरस्टार प्रभास की जमकर तारीफ़ की है।पहले तो चलिए आपको बता दें कि अरशद वारसी ने प्रभास को लेकर ऐसा क्या बयान दिया था। जिस पर बवाल मच गया था और एक्टर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे।अरशद वापसी ने फ़िल्म कल्कि पर अपना पर रिएक्शन देते हुए एक पॉडकास्ट में कहा था।
प्रभास,अमिताभ और दीपिका की फ़िल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की जमकर तारीफ़ हुई थी।फ़िल्म को पब्लिक का ज़ोरदार Response मिला था।वहीं बड़ी बड़ी हस्तियों ने भी इस फ़िल्म की तारीफ़ की थी।वहीं अब बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी ने प्रभास और अमिताभ की फ़िल्म कल्कि की आलोचना की थी….अशरद वारसी उन बॉलीवुड एक्टर्स में शुमार हैं।जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं।लेकिन कुछ दिनों पहले प्रभास की फ़िल्म कल्कि को बेकार बताया था । कलयुग के देवता कल्कि पर बनी ये फ़िल्म अरशद वारसी को पसंद नहीं आई थी ।अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट में फ़िल्म कल्कि को बेकार बताते हुए प्रभास को जोकर बता दिया था । लेकिन एक्टर ने अमिताभ बच्चन की ज़रूर तारीफ़ की थी ….वहीं अब अरशद वारसी ने अपने उस विवादित कमेंट को लेकर सफ़ाई दे दी है, एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की उन्होंने प्रभास को नहीं बल्कि फ़िल्म में जो उनका केरेक्टर था, उसे लेकर बयान दिया था, अरशद वारसी ने अब साउथ सुपरस्टार प्रभास की जमकर तारीफ़ की है।
पहले तो चलिए आपको बता दें कि अरशद वारसी ने प्रभास को लेकर ऐसा क्या बयान दिया था। जिस पर बवाल मच गया था और एक्टर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे।अरशद वापसी ने फ़िल्म कल्कि पर अपना पर रिएक्शन देते हुए एक पॉडकास्ट में कहा था - मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है जब अमित जी दिमाग उड़ा देने वाली आवाज में बोल रहे थे। मैं उस आदमी को समझ नहीं पा रहा हूं। मैं कसम खाता हूं कि अगर उनकी ताकत हमें मिल जाए तो लाइफ बन जाए। वह कमाल हैं। प्रभास, मैं वास्तव में दुखी हूं, वो क्यों था…वह एक जोकर की तरह लग रहा था। क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यू करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ में आता।'
वहीं अब अरशद वारसी ने इस मामले को लेकर सफ़ाई दी है। एक इंटरव्यू में अरशद फ़ारसी ने कहा की -मेरा इरादा प्रभास की एक्टिंग का अपमान करने का नहीं था. मैंने सिर्फ कैरेक्टर की बात की थी, एक्टर की नहीं. प्रभास एक शानदार एक्टर हैं, उन्होंने बार-बार खुद को साबित किया है. जब किसी अच्छे एक्टर को खराब कैरेक्टर मिलता है, तो ये दर्शकों के लिए भी निराशाजनक होता है,मैने सिर्फ फिल्म में निभाए गए किरदार की आलोचना कर रहे थे, न कि प्रभास की एक्टिंग की.
तो देखा आपने अरशद वारसी ने अब सब कुछ क्लीयर कर दिया है। बता दें कि फिल्म कल्कि हिंदू धर्म पर बनी भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म है। इस फ़िल्म को 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। फ़िल्म में प्रभास bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका भी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फ़िल्म में कई स्टार्स ने cameo भी किया है। जिसमे में मृणाल ठाकुर , vijay devrakonda और dulqeer Salman जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ का कारोबार कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का जल्द ही दूसरा पार्ट आने वाले हैं।वैसे जिस तरह से अशरद वारसी ने फिल्न कल्कि और प्रभास की तारीफ़ की उसने फ़िल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है।