Advertisement

धमकी मिलने के बाद भी सलमान खान पहुंचे 'बिग बॉस 18' के सेट पर, शूट किया 'वीकेंड का वार'

सलमान खान ने धमकी मिलने के बावजूद 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचकर 'वीकेंड का वार' का शूट किया। इस कदम से उन्होंने न केवल अपने फैंस को आश्वस्त किया, बल्कि अपनी बहादुरी भी साबित की। लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार शो की टीआरपी नए रिकॉर्ड बनाएगी।
धमकी मिलने के बाद भी सलमान खान पहुंचे 'बिग बॉस 18' के सेट पर, शूट किया 'वीकेंड का वार'
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के छह दिन बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताता है, जो सलमान के लिए और उनके फैंस के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। लेकिन अब एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है । दरअसल पिछले दिनों खबरें थी कि  सलमान खान अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते शो पर नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह फराह खान वीकेंड का वार को होस्ट कर सकती हैं, जो पहले भी शो में आ चुकी हैं। 

लेकिन इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि सलमान ‘वीकेंड का वार’ के लिए ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर तय शेड्यूल के अनुसार पहुंचे हैं, जिससे ये साबित होता है कि वो किसी भी तरह के डर का सामना करने के लिए तैयार हैं।

लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन

बता दें लोगों की इस सिचुएशन पर रिएक्शन काफी positive आ रहे है है। बिग बॉस की खबरें साझा करने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने इस घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दर्शकों ने सलमान की बहादुरी की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “इस बार वीकेंड का वार की टीआरपी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।” दूसरे ने कहा, “टाइगर आ गया!” और तीसरे ने लिखा, “जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।”

लोगों का मानना है कि सलमान ‘वीकेंड का वार’ में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा का समर्थन करेंगे। एक फैन ने टिप्पणी की, “पहले सलमान अविनाश पर चिल्लाएंगे, और फिर उसे हीरो बना देंगे।” जबकि दूसरे ने कहा, “अविनाश ने स्पष्ट स्टैंड लिया था, इसलिए भाई उसका सपोर्ट करेंगे।”

इसके अलावा बता दें इस हफ्ते बिग बॉस के घर में 10 सदस्य नॉमिनेटेड हैं, जिनमें रजत दलाल, तेजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, मुस्कान बामने, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक शामिल हैं। इनमें से कोई एक सदस्य इस हफ्ते बेघर हो सकता है।

बात करे शो की TRP की तो सलमान खान का शो कुछ हद तक लोगों को Entertain करने में कामयाब रहा है तभी तो बिग बॉस 18 ने भी अपनी जगह Top 10 की TRP List में बनाई है और इस हफ्ते दसवें नंबर पर है, जिसमें इसकी टीआरपी 1.5 है।

खैर इस वीकेंड का वार में क्या कुछ नया होता है वो तो Episode में दिख जाएगा लेकिन सलमान की बहादुरी के लिए लोग लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

Advertisement
Advertisement