धमकी मिलने के बाद भी सलमान खान पहुंचे 'बिग बॉस 18' के सेट पर, शूट किया 'वीकेंड का वार'
लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन
#WeekendKaVaar shoot is about to start, and Salman Khan has arrived on set!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 18, 2024
What are your expectations for this Weekend Ka Vaar? Will Avinash get bashed for his actions, or will others get bashed while Avinash gets support from the Salman?#BiggBoss18
लोगों का मानना है कि सलमान ‘वीकेंड का वार’ में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा का समर्थन करेंगे। एक फैन ने टिप्पणी की, “पहले सलमान अविनाश पर चिल्लाएंगे, और फिर उसे हीरो बना देंगे।” जबकि दूसरे ने कहा, “अविनाश ने स्पष्ट स्टैंड लिया था, इसलिए भाई उसका सपोर्ट करेंगे।”
इसके अलावा बता दें इस हफ्ते बिग बॉस के घर में 10 सदस्य नॉमिनेटेड हैं, जिनमें रजत दलाल, तेजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, मुस्कान बामने, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक शामिल हैं। इनमें से कोई एक सदस्य इस हफ्ते बेघर हो सकता है।
बात करे शो की TRP की तो सलमान खान का शो कुछ हद तक लोगों को Entertain करने में कामयाब रहा है तभी तो बिग बॉस 18 ने भी अपनी जगह Top 10 की TRP List में बनाई है और इस हफ्ते दसवें नंबर पर है, जिसमें इसकी टीआरपी 1.5 है।
खैर इस वीकेंड का वार में क्या कुछ नया होता है वो तो Episode में दिख जाएगा लेकिन सलमान की बहादुरी के लिए लोग लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।