Advertisement

Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर Dharmendra Deol हुए भावुक, बोले- हम आपको बहुत याद…

वही अब बॉलीवुड के हीमैन भी राज कपूर की 100 वी जयंती पर उन्हें याद कर भावुक हो गए । धर्मेंद्र देओल ने सोशल मीडिया के ज़रिए राज कपूर को याद किया है, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएँ दी और दिल छू लेने वाली बात कह दी । बता दें कि धर्मैंद देओल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र ने राज कपूर के साथ अपनी एक पोस्ट शेयर की है । शेयर की गई फ़ोटो में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक दूसरे को गले लगाते और मुस्कुराते नज़र दिख रहे हैं।
Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर  Dharmendra Deol हुए भावुक, बोले-  हम आपको बहुत याद…
बॉलीवुड के लजेंड़री एक्टर राज कूपर की 100वी जयंती का जश्न मनाया जा रहा है, हाल ही में कपूर परिवार के कई सदस्यों ने राज कूपर की 100वी जयंती के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी । इस दौरान रणबीर कपूर , आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ़ अली खान,करिश्मा कपूर  समेत कपूर परिवार के कई सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी। 

वही अब बॉलीवुड के हीमैन भी राज कपूर की 100 वी जयंती पर उन्हें याद कर भावुक हो गए । धर्मेंद्र देओल ने सोशल मीडिया के ज़रिए राज कपूर को याद किया है, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएँ दी और दिल छू लेने वाली बात कह दी । बता दें कि धर्मैंद देओल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र ने राज कपूर के साथ अपनी एक पोस्ट शेयर की है । शेयर की गई फ़ोटो में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक दूसरे को गले लगाते और मुस्कुराते नज़र दिख रहे हैं। 

बता दें कि धर्मेंद्रे देओल ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - “प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपको बहुत याद करते हैं! आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।“

बता दें कि धर्मेंद्र और राज़ कपूर के साथ फ़िल्म मेरा नाम जोकर में क़ाम कर चुके हैं। राज कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में धर्मेंद्र ने एक छोटा का रोल निभाया  था । एक्टर ने कुछ सालों पहले इस फ़िल्म से जुड़ा एक क़िस्सा बताया था । सोशल मीडिया पर उन्होंने ये एक पोस्ट में लिखा था -, “मैं राज साहब के स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था। अचानक उनसे मेरी मुलाकात हो गई और मैं बेसाख्ता पूछ बैठा राज जी, मुझे ‘मेरा नाम जोकर’ में रोल (काम) मिल सकता है। इसके बाद राज जी ने मुझे सीने से लगा लिया और फिल्म में मुझे प्यारा सा रोल मिल गया।“
बात करें राज कपूर की 100 वी जयंती की तो कपूर परिवार राज कपूर की विरासत का सम्मान करते हुए एक फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है जिसमें उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जा रही है । ये फेस्टिवल राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। हाल ही में मुंबई में कपूर परिवार ने ग्रेड इवेंट किया था, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी । 
Advertisement
Advertisement