Advertisement

Dharmendra Deol को आई Jaya Bachchan की याद , बोले- गुड्डी वर्ल्ड क्लास कलाकार…

धर्मेंद्र ने अपनी और जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है।जिसमें दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं।तस्वीरों में धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं।जबकि जया उनके पीछे खड़ी हैं। इस दौरान एक्टर ने जया बच्चन को गुड्डी बोलते हुए वर्ल्ड क्लास कलाकार बताया।
Dharmendra Deol को आई Jaya Bachchan की याद , बोले- गुड्डी वर्ल्ड क्लास कलाकार…
बॉलीवुड के हीमैन  धर्मेंद्र देओल आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। धर्मेंद्र अक्सर ही सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर कर ख़बरों में आ ही जाते हैं। वहीं अब एक्टर ने अपनी को एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ प्यारी की याद साझा की , जिसमें उन्होंने जया बच्चन को गुड्डी कहकर बुलाने का ज़िक्र किया है। 

दरअसल धर्मेंद्र ने अपनी और जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है ,जिंसमें दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं,तस्वीरों में धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि जया उनके पीछे खड़ी हैं। इस दौरान एक्टर ने जया बच्चन को गुड्डी बोलते हुए वर्ल्ड क्लास कलाकार बताया। धर्मेंद्र ने इस फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा, गुड्डी, हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक विश्व स्तरीय कलाकार हैं और वह हमेशा मेरे बारे में ऊंची बातें करती हैं।।गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक

धर्मेंद्र देओल ने  जया  बच्चन के साथ फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लेकर गुड्डी तक  का जिक्र कर फिर से उस पल को जिया है, अब धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं..एक यूजर ने लिखा - I always wait for your pic. Your all post are very amazing  love you dharam ji

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Wow very nice sir ji great pic guddi movie ki yaad aa gayi love you sir ji
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - मस्त सर एंड मेम 
इतना ही नहीं एक् और यूज़र ने लिखा - I  love guddi film, specially  jaja Bhaduri 

बता दे कि ये दोनों ही स्टार्स  पिछले कई दशकों से अपनी शानदार एक्टिंग से अपने फैंस को entertain करते नज़र आए हैं। दोनों ने साथ पहली बार 1971 में आई फ़िल्म गुड्डी में काम किया था । इस फ़िल्म को हृषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और इस फ़िल्म को गुलज़ार ने लिखा था। इस फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन के अलावा  उत्पल दत्त ने भी अहम रोल में नज़र आए थे । बता दें कि ये जया बच्चन की पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी जो रिलीज़ हुई थी,इस फ़िल्म के ज़रिए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फ़िल्म में जया बच्चन ने एक स्कूली छात्रा का रोल किया था, जो एक्टर धर्मेंद्र को दिल दे बैठी थी ।

वहीं पिछले साल दोनों ने करण जौहर के डायेक्शन में बनी फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था।  इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम रोल में नज़र आए थे , जबकि इनके अलावा धर्मेंद्र, जया, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग ने भी सपोर्टिंग रोल निभाया था।फ़िल्म में जया और धर्मेंद्र ने पति पत्नी का किरदार निभाया था । 

फिल्म में जया ने रॉकी यानि रणवीर सिंह की दादी धनलक्ष्मी रंधावा का रोल निभाया था, जबकि धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा कंवल का किरदार किया था। फ़िल्म में दोनों के किरदारों की जमकर तारीफ़ की थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी । धर्मेंद्र और जया की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की थी। 

बाक करें दोनों एक्टर्स के वर्क फ़्रंट की तो जया बच्चन जल्द ही संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे। ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी । इसके अलावा जया बच्चन , सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और  Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी,जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले हैं । 

वहीं धर्मेंद्र देओल की बात करें तो जल्द ही एक्टर अगस्त्य नंदा के साथ फ़िल्म इक्कीस में नज़र आएँगे, जिसे sri ram raghav ने डायरेक्ट किया है, इसके अलावा धर्मैंद्र जल्द ही अपने 2 में भी नज़र आएँगे, इस फ़िल्म में उनके साथ दोनों बेटे सनी और बॉबी तो नज़र आएँगे ही, साथ ही पोता करण देओल भी इस फ़िल्म में दिखाई देगा। 

Advertisement
Advertisement