Advertisement

क्या Kapil Sharma ने उड़ाया Atlee का मजाक,ट्रोल होते ही बोले - नफ़रत मत फैलाओ….

हाल ही में कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में फ़िल्ममेकर एटली कुमार अपनी फ़िल्म बेबी जॉन की टीम के साथ पहुँचे थे । इस दौरान कपिल ने बेबी जॉन की टीम के साथ जमकर धमाल मचाया था। लेकिन इस एपिसोड के दौरान कुछ ऐसा भी हो गया था, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है।
क्या Kapil Sharma ने उड़ाया Atlee का मजाक,ट्रोल होते ही बोले - नफ़रत मत फैलाओ….
कॉमेडियन कपिल शर्मा हमेशा ही अपने बयानों और चुटकलों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में फ़िल्ममेकर एटली कुमार अपनी फ़िल्म बेबी जॉन की टीम के साथ पहुँचे थे । इस दौरान कपिल ने बेबी जॉन की टीम के साथ जमकर धमाल मचाया था। लेकिन इस एपिसोड के दौरान कुछ ऐसा भी हो गया था, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है। 

दरअसल शो के दौरान कपिल शर्मा ने एटली को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया ,जिसके बाद से ही लोग कह रहे हैं कि उन्होंने रेसिस्ट कमेंट दिया ।सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन कपिल का कहना है की उन्होंने कुछ ग़लत नहीं कहा है ,इसीलिए उनके ख़िलाफ़ नफ़रत न फैलाई जाए । 

कपिल का कहना है की उन्होंने एटली कुमार का अपमान नहीं किया है। इस तरह का दावा करने वालों से कपिल ने जवाब भी काम किया है। ये सभी को पता है की कपिल शर्मा अपने मज़ाक़िया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर  surajit नाम के एक यूज़र ने कपिल के शो का एक क्लीप शेयर करते हुए लिखा - कपिल शर्मा ने एटली के लुक का किया अपमान? एटली एक बॉस की तरह जवाब देते हैं: “डोंट जज बाय अपीयरेंस, जज बाय हार्ट।”

अब कपिल शर्मा ने इसी पोस्ट को शेयर करते हुए जवाब दिया है। कपिल ने इस यूज़र के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें सवाल किया है। कपिल ने अपने X अकाउंट पर लिखा - “सर क्या आप मुझे बता सकते हैं कि वीडियो में मैंने कब और कहां लुक्स के बारे में बात की? प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं। धन्यवाद।”

अब चलिए आपको बताते हैं की कपिल शर्मा ने एटली से ऐसा क्या पूछ लिया था,जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं। बता दें कि कपिल ने एटली के लुक्स पर नहीं बल्कि उनकी उम्र को लेकर सवाल किया था । एटली सबसे कम उम्र के डायरेक्टर हैं,जिन्होंने जवान जैसी blockbuster फ़िल्म दी है। शो के दौरान कपिल ने एटली से पूछा था - “एटली सर, आप इतने यंग है और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी स्टार से मिलने गए पहली बार और उसको लगा ही न हो आप एटली हो। उसने कहा हो एटली कहां हैं?”

वहीं कपिल की बात का जवाब देते हुए एटली ने कहा था - “मैं आपका सवाल समझ गया, मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा। मैं वास्तव में AR Murugadoss सर का शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। उन्होंने स्क्रिप्ट के बारे में पूछा लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं और मैं ये कर भी पाऊंगा या नहीं। लेकिन उन्हें मेरा नैरेशन पसंद आया। मुझे लगता है कि दुनिया को ये देखना चाहिए। हमें दिखावे पर नहीं जाना चाहिए, दिल से आपको फैसला करना होगा।”

अब जिस तरह से कपिल शर्मा ने एटली से ये सवाल किया है उसे देख जहां कुछ लोग कपिल का सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं की कपिल ने एटली का अपमान नहीं किया है। वहीं कुछ लोग कॉमेडिन को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं की कपिल ने एटली का मज़ाक़ उड़ाया है। एक यूज़र ने कपिल शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा - कपिल शर्मा केवल बॉडी शेमिंग करते हैं और अंकलजी चुटकुले सुनाते हैं। मज़ाकिया बिलकुल भी नहीं।शो ने अपना काम शुरू कर दिया है और अब इसमें काफी खिंचाव आ गया है।

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - कपिल शर्मा का मुख्य सेंस ऑफ ह्यूमर बॉडी शेमिंग है। इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होती और वह पैसा कमाता रहता है

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - मैंने आज दोपहर यह एपिसोड देखा। मैं ऐसा ही सोच रहा था। हो सकता है कि उनका इरादा ऐसा न हो, लेकिन फिर भी उन्हें सवाल कहीं बेहतर तरीके से तैयार करना चाहिए था। लेकिन कुल मिलाकर वह बॉडी शेमिंग का चैंपियन है इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - सबसे ख़राब शो में से एक

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - वैसे तो कपिल शर्मा एक अच्छे इंसान हो सकते हैं, लेकिन वह अपने शो में हर समय नस्लवादी/सेक्सिस्ट/बॉडी शेमिंग/होमोफोबिक चुटकुले बनाते हैं। एटली से उनका मूर्खतापूर्ण प्रश्न उत्तर भारतीयों के गोरे रंग के जुनून को दर्शाता है।दुर्भाग्य से भारत में इन तथाकथित "पूरे परिवार के लिए कॉमेडी शो" के मामले में स्तर बहुत नीचे रखा गया है।

तो देखा आपने एक बड़ा तबका कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहा है, वो भी तब जब ख़ुद कपिल ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा है की सोशल मीडिया पर नफ़रत ना फैलाए । बता दें कि कपिल शर्मा को इस बार टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दुसरा सीज़न सितंबर में शुरु शुरु हुआ था और जब जल्द ही दूसरे सीज़न का भी फिनाले होने वाला है। इस साल मार्च के एंड में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीज़न शुरू हुआ था । कपिल के शो काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस बार कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी नज़र आए हैं जो सालो बाद कपिल के शो में काम कर रहे हैं। खैर फ़िलहाल तो कपिल एटली से सवाल करके बुरे फँस गए हैं। 
Advertisement
Advertisement