अबू धाबी पहुँचे Diljit Dosanjh, Fans को इस अंदाज में सुनाया खुदा गवाह !
दिलजीत दोसांझ कई दिनों से देश और दुनियाभर में जा-जाकर concert कर रहे हैं, पहले दिल्ली, फिर जयपूर और अब एक्टर अपना जादू चलाने के लिए अबू धाबी पहुँच गए हैं।अबू धाबी में उन्होंने दर्शकों को ‘तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल’ गाना नए अंदाज में सुनाया। अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन की फ़िल्म ‘खुदा गवाह’ फिल्म के मूल गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।
देश के जाने माने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, दिलजीत दोसांझ हिंदी और पंजाबी में अपने शानदार गानों और परफ़ॉर्मेंस से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अब पंजाबी सिंगर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं, दरअसल दिलजीत दोसांझ कई दिनों से देश और दुनियाभर में जा-जाकर concert कर रहे हैं, पहले दिल्ली, फिर जयपूर और अब एक्टर अपना जादू चलाने के लिए अबू धाबी पहुँच गए हैं।
अबू धाबी में उन्होंने दर्शकों को ‘तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल’ गाना नए अंदाज में सुनाया। अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन की फ़िल्म ‘खुदा गवाह’ फिल्म के मूल गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है। पुराने लिरिक्स के साथ दिलजीत ने नए म्यूजिक का तड़का लगाकर गाने को गाया, जिस पर वहां उपस्थित भीड़ बेहद उत्साहित नजर आईं।
दोसांझ इससे पहले जयपुर टूर के दौरान देशप्रेम का इजहार करते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पगड़ी हम सबकी शान है।' अपनी आवाज से दिल जीतने वाले गायक-अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक रील शेयर की। रील में दिलजीत के साथ मंच पर एक फ़ैन भी नजर आ रहा है, जो पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने हुए था।
वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, “इनकी पगड़ी के लिए जोरदार तालियां। ये पगड़ी हमारी शान है, ये हमारे देश की खूबसूरती है। पगड़ी हमारा गौरव है। हर दो-तीन चार घंटे बाद हमारी बोली, खाना बदल हो जाता है। ये हमारे देश की खूबसूरती है। कोई जयपुर से है, कोई गुजरात, दिल्ली से है, हरियाणा से है, पंजाब से है। हम सबसे प्यार करते हैं और हम सब देश को प्यार करते हैं। दोसांझ ने आगे कहा, मेरे मारवाड़ी भाइयों के लिए तालियां बजाएं।"
दिलजीत अबू धाबी दौरे से पहले भारत के 10 शहरों के दौरे पर निकले थे। दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में परफॉर्मेंस दे चुके हैं।इस बीच दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो गायक अभी अपने कन्सर्ट को लेकर बिजी हैं। 1 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हुई ''भूल भुलैया 3'' का टाइटल ट्रैक "हरे राम" को दिलजीत ने खास अंदाज में पेश किया है। ट्रैक की सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि इसमें इंटरनेशनल हस्ती पिटबुल ने रैप 'हरे राम-हरे कृष्ण' मंत्र संग ब्लेंड किया है, जबकि पंजाबी पावरहाउस दिलजीत दोसांझ ने अपनी अनूठी शैली पेश की है और नीरज श्रीधर ने हिंदी गायन को संभाला है।
बताते चलें की अपनी आवाज़ से हर किसी का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ एक्टिंग के मामले में भी किसी से कम नहीं है। दिलजीत ने कई पंजाबी औेर हिंदी फ़िल्मों में काम किया है।एक्टर ने उड़ता पंजाब के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।इसके अलावा उन्होंने सूरमा, सूरज पर मंगल भारी, अर्जुन पटियाला , गुड न्यूज़ और द क्रू जैसी फ़िल्मों में काम किया है।वहीं कुछ महीनों पहले एक्टर की फ़िल्म चमकिला रिलीज़ हुई थी।जिसे Imtiaz Ali ने डायरेक्ट किया था,नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई दिलजीत की ये फ़िल्म लोगों को काफ़ी पसंद आई थी, फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की गई थी। फ़िल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल में दिखाई दी थी।