Ratan Tata की निधन की खबर सुनते ही Diljit Dosanjh ने जर्मनी में बीच में ही रोका अपना कॉन्सर्ट !
रतन टाटा की निधन की ख़बर सुनकर सिंगर ने जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया। बुधवार के दिन दिलजीत दोसांझ जर्मनी में परफ़ॉर्म कर रहे थे और तभी उन्हें रतन टाटा के निधन की ख़बर मिली। ऐसे में उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया और उनके बारे में कुछ चंद बातें बोलीं जो हर किसी के दिल को छू गईं।
इंडिया के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन की ख़बर ने पूरे देश को सदमा दे दिया है। रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं है, इस बात पर किसी को यक़ीन नहीं हो रहा है। बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर राज नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने टाटा रतन के निधन पर दुख जताया है। वहीं इस बीच पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी रतन टाटा को अलग ही अंदाज में श्रद्धांजलि दे दी है।
दरअसल रतन टाटा की निधन की ख़बर सुनकर सिंगर ने जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया। बुधवार के दिन दिलजीत दोसांझ जर्मनी में परफ़ॉर्म कर रहे थे और तभी उन्हें रतन टाटा के निधन की ख़बर मिली। ऐसे में उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया और उनके बारे में कुछ चंद बातें बोलीं जो हर किसी के दिल को छू गईं।
दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में अपने कॉन्सर्ट के बीच देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि 🙏
— raj.. (@RajuRaju135925) October 10, 2024
#RatanTata #RatanTataPassedAway #DiljitDosanjh #TributeToRatanT#ElvishArmy𓃵 #ElvishYadav pic.twitter.com/H0G615osRi
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के दौरान बताया की उन्हें आजतक रतन टाटा से मिलने का मौक़ा नहीं मिला। लेकिन उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। दिलजीत के जर्मनी वाले कॉन्सर्ट की वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है। जिसमें दिलजीत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते नज़र आ रहे हैं। वायरल हो रही वीडियो में दिलजीत कहते दिख रहे हैं की - आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते होंगे। उनका निधन हो गया है। यह मेरी ओर से उन्हें छोटी-सी श्रद्धांजलि है। उन्होंने जिस तरीके से अपनी जिंदगी जी है, उसे देखते हुए आज मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है। मैंने उनके बारे में जो कुछ भी सुना या पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ गलत बोलते नहीं देखा।"
दिलजीत ने आगे कहा की - उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है, दूसरे की मदद की है। लोगों को ऐसा ही होना चाहिए। अगर हम उनके जीवन से एक चीज सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, पॉजिटिव सोचना चाहिए, दूसरों की मदद करनी चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए।
बता दें कि 86 साल की उम्र में देश केस मशहूर बिज़नेसमैन रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है की बढ़ती उम्र की वजह से रतन टाटा कई बीमारियों से परेशान थे। ख़बरों की माने तो सोमवार को उन्हें Breach Candy अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कहा जा रहा है की उन्हें बल्ड प्रेशर की दिक्कत हो रही थी। रतन टाटा की मौत की खबर ने पूरे भारत को हैरान कर दिया है। देश ने एक दिग्गज बिजनेसमैन को खो दिया है। टाटा रतन के निधन पर बड़े बड़े बिजनेसमैन और राजनेताओं के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स भी दुख जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
बताते चलें की अजय देवगन, अक्षय कुमार , सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा , करण जौहर, रितेश देशमुख समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है। वहीं दिलजीत ने जिस तरह से बीच में अपना कॉन्सर्ट रोकर टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी दिल खोलकर तारीफ़ की है। उसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है।