Advertisement

मुंबई में Concert के दौरान Diljit Dosanjh ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज, अब मचेगा बवाल !

मुंबई में उनके कॉन्सर्ट के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक एडवाइज़री जारी की गई थी । जिसके बाद सिंगर ने महाराष्ट्र सरकार से पंगा ले लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने जो एडवायजरी जारी की थी उसमें कहा गया था कि ऐसे गानों से बचें जिसमें ड्रग्स, शराब या हिंसा का ज़िक्र आता है। अब दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें उन्होंने इस एडवायजरी पर रिएक्शन देते हुए महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है ।
मुंबई में Concert के दौरान Diljit Dosanjh ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज, अब मचेगा बवाल !
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ बीते कई दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं। दिलजीत बीते काफ़ी टाइम में अपने कॉन्सर्ट की वजह से छाए हुए हैं, अमेरिका और लंदन जैसी जगहों पर कॉन्सर्ट कर लोगों का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ इनदिनों अपने देश में  कॉन्सर्ट कर रहे हैं। जिसका नाम दिल लुमिनाटी है, सिंगर अब तक दिल्ली, जयपूर, हैदराबाद  अहमदाबाद ,लखनऊ और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर अपना कॉन्सर्ट कर चुके हैं…वहीं 19 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया था । मुंबई में उनके कॉन्सर्ट के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक एडवाइज़री जारी की गई थी । जिसके बाद सिंगर ने महाराष्ट्र सरकार से पंगा ले लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने जो एडवायजरी जारी की थी उसमें कहा गया था कि ऐसे गानों से बचें जिसमें ड्रग्स, शराब या हिंसा का ज़िक्र आता है। 

महाराष्ट्र सरकार पर दिलजीत ने कसा तंज !


अब दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें उन्होंने इस एडवायजरी पर रिएक्शन देते हुए महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है । वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने भगवान शिव का ज़िक्र करते हुए कहा की - 'मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे-पीछे। तो वो बोले कि सब ठीक है। लेकिन जैसे ही मैं आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ फिर एडवाइजरी जारी हो गई है। हालांकि, आप सभी बिल्कुल चिंता मत करिए। ये सभी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप यहां जितना मजा करने आए हैं, मैं आपको उससे डबल मजा करके दूंगा आपको।'आज सुबह जब मैं योग कर रहा था, तो एक विचार आया। मुझे लगता है कि आज के शो की शुरुआत उसी से करनी चाहिए। जब सागर मंथन हुआ था, तो अमृत देवताओं ने पिया, लेकिन जो विष निकला, वह भगवान शिव ने पिया। शिव जी ने उस विष को अपने अंदर नहीं रखा, बल्कि उसे अपने कंठ तक ही सीमित रखा। इसीलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है।


दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा की - तो मुझे यही सिखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया जो भी जहर फेंके, उसे कभी भी अपने अंदर मत आने दो। अपनी मेहनत में कोई कमी मत छोड़ो। लोग आपको रोकेंगे, टोकेंगे... जो भी हो, वो जितना चाहें जोर लगा लें, लेकिन आप खुद को अंदर से डिस्टर्ब ना होने दें।’

इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो बॉलीवुड पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं की -  'ये तो मुंबई है ना? यहां तो फिल्म में शराब पर बड़े गाने बने हैं. हालांकि, मैं किसी कलाकार को नाम नहीं लेना चाहता, उनके गानों का नाम नहीं लेना चाहता. आपको तो बेहतर पता है कि बॉलीवुड में कितने गाने बनते हैं लेकिन आजकल मेरे गानों पर बड़ा शोर हो रहा है.'


दिलजीत दोसांझ ने मोदी से लिया पंगा ! 


बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति के गठबंधन की सरकार की है । ​महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है । अब जिस तरह से दिलजीत दोसांझ ने कहा है की लोग आपको रोकेंगे टोकेंगे उनके इस बयान को महाराष्ट्र सरकार से जोड़कर देखा जा रहा है। जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार की एडवाइज़री पर दिलजीत दोसांझ ने नाराज़गी ज़ाहिर की है,उन्होंने पीएम मोदी से पंगा ले लिया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस हैं जो की बीजेपी से है।ऐसे में दिलजीत दोसांझ के इस बयान को महाराष्ट्र सरकार से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

विवादों में दिलजीत के कॉन्सर्ट !


बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने भारत में अपने दिल लुमिनाटी टूर की शुरूआत की है, उसके बाद से ही वो विवादों में फँस रहे हैं। 15 नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट था। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें और  उनकी टीम को नोटिस भेजा था । वहीं चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ ने  14 दिसंबर को कॉन्सर्ट था। इस दौरान प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ये नोटिस ध्वनि प्रदूषण को लेकर भेजा गया था । वही अब सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने महाराष्ट्र सरकार की एडवाइज़री पर तंज कस दिया है।
 
दिलजीत दोसांझ का वर्क फ्रंट !

बात करें दिलजीत दोसांझ के वर्क फ़्रंट की तो दिलजीत दोसांझ इस साल की शुरूआत में चमकीला नांम की फ़िल्म में दिखाई दिए थे।इस फ़िल्म में उन्होंने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था । Netflix पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था, फ़िल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आई थी, वहीं जल्द दिलजीत सनी देओल और वरूण धवन के साथ फ़िल्म बार्डर 2 में नज़र आएँगे । इतना ही नहीं वो No entry Mein Entry नाम की फिल्म में भी दिखाई देगे । जिसमें उनके साथ वरूण और अर्जुन कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे। वैसे दिलजीत दोसांझ से जुड़ी इस खबर पर क्या कहना है,हमे कमेंट करके जरूर बताएं 
Advertisement
Advertisement