Advertisement

Shahrukh के गाने पर Concert में Dua Lipa ने किया डांस, Fans बोले- जलवा है किंग खान साहब का…

हाल ही में दुआ लीपा ने मुंबई के बीकेसी में परफ़ॉर्म किया है। शो में दुआ लीपा ने अपनी performance ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे।दुआ लीपा ने इस दौरान अपने कई ब्लॉकबस्टर गानों पर perform किया था । इस दौरान दुआ लीपा ने हर किसी का दिल जीत लिया था ।
Shahrukh के गाने पर Concert में Dua Lipa ने किया डांस, Fans बोले- जलवा है किंग खान साहब का…
हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर दुआ लीपा अपने गानों की वजह से दुनिया भर में चर्चा में बनी रहती हैं, इन दिनों दुआ लीपा रेडिकल ऑप्टिमिज्म टूर के दौरे पर हैं, जिसके लिए सिंगर कुछ दिनों पहले इंडिया आई थी । हाल ही में दुआ लीपा ने मुंबई के बीकेसी में परफ़ॉर्म किया है। शो में दुआ लीपा ने अपनी performance ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे।दुआ लीपा ने इस दौरान अपने कई ब्लॉकबस्टर गानों पर perform किया था । इस दौरान दुआ लीपा ने हर किसी का दिल जीत लिया था । 

वहीं performance के दौरान दुआ लीपा ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख वहाँ मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल दुआ लीपा ने इस दौरान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के गाने वो लड़की जो सबसे अलग है पर बेहद ही धमाकेदार performance दी। ग्रैमी विनर सिंगर दुपा लीपा के concert का ये वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि दुआ लीपा ने concert के दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी ।जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी । दुआ लीपा की हॉटन्स और बोल्डनस को देख लोगों के भी होश उड़ गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दुआ लीपा अपने फ़ेमस गाने लेविटेटिंग पर perform करती दिख रही हैं, लेकिन इसी दौरान शाहरुख़ खान की फ़िल्म बादशाह का गाना वो लड़की जो सबसे अलग है बजता है, तभी एक्ट्रेस डांस करना शुरु कर देती हैं, इस गाने को सुनते ही दुला लीपा ने जो धमाल मचाया वो देख audience ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगी। अब इंटरनेट पर सिगंर का ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया लोग जमकर इस गाने पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - I thought SRK will come from back stage

वहीं एक और यूजप ने लिखा - India mai famous hona hai too SRK ka naam lena zaroori hai

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - From nothing to everything that's shahrukh khan for u

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - I Hope, i see SRK in this vidio..

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - Jalave hai humare KING KHAN SAAB ke

तो देखा आपने लोग जमकर दुआ लीपा के इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बात करें शाहरुख़ खान की तो पिछला साल किंग खान के नाम ही रहता था, एक्टर ने पिछले साल की शुरूआत में पठान जैसी हिट फ़िल्म दी थी, इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की थी । फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ दीपिका और जॉन अब्राहम अहम रोल में नज़र आए थे । इस फ़िल्म के अलावा शाहरुख़ ने जवान जैसी ही शानदार फ़िल्म बनाई थी, इस फ़िल्म में एक्टर ने डबल रोल निभाया था , एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा भी अहम रोल में नज़र आए थे । इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई की थी । इसके अलावा साल के लास्ट में एक्टर डंकी नाम की फ़िल्म में नज़र आए थे । जिसे राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था । वहीं अब जल्द ही एक्टर किंग नाम की फ़िल्म में दिखाई देने वाले है, इस फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन अहम रोल में नज़र आएँगे। इसके अलावा एक्टर पठान vs टाइगर नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगे। 
Advertisement
Advertisement