Advertisement

Diljit Dosanjh के Concert में जमकर नाची Dua की मम्मी Deepika Padukone

वहीं हाल ही में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी दिलजीत दोसांझ के दिल ल्युमिनाटी में पहुँची थी। दरअसल बात कुछ ऐसी है की दिलजीत दोसांझ हाल ही में बेंगलुरू में कॉन्सर्ट के लिए पहुँचे थे । इस दौरान दीपिका ने फैंस को तगड़ा सरप्राइज़ दिया । जिसका वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
Diljit Dosanjh के Concert में जमकर नाची Dua की मम्मी Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल ल्युमिनाटी टूर की वजह से काफ़ी चर्चाओं में बने हुए हैं। वो अब तक देश के कई राज्यों में अपना concert कर लोगों का दिल जीत चुके हैं।वहीं हाल ही में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी दिलजीत दोसांझ के दिल ल्युमिनाटी में पहुँची थी। दरअसल बात कुछ ऐसी है की दिलजीत दोसांझ हाल ही में बेंगलुरू में कॉन्सर्ट के लिए पहुँचे थे । इस दौरान दीपिका ने फैंस को तगड़ा सरप्राइज़ दिया । जिसका वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि इस वीडियो में दीपिका व्हाइट कलर की टीशर्ट और जींस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में दीपिका दिलजीत के पंजाबी गानों पर जमकर डांस कर रही हैं। वीडियो में दीपिका ज़बरदस्त डांस देखते ही बन रहा है। दीपिका के इस अंदाज पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।बता दें कि दिलीजत दोसांझ ने भी दीपिका के इस मस्ती भरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।इस वीडियो में दिलजीत दीपिका की तारीफ़ करते दिखाई रहे हैं साथ ही उनकी brand पर भी प्यार लुटाते दिख रहे हैं। दिलजीत ने अपनी और दीपिका की टूर वाली वीडियो शेयर करते हुए लिखा - Queen deepika padukone On DIL-LUMINATI TOUR IN BENGALURU  Year 24 


दिलजीत दोसांझ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर दीपिका ने भी अपना रिएक्शन दिया है। दीपिका ने कमेंट करते हुए लिखा - thankyou for the memories 
बता दें कि इस वीडियो पर फ़ैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Omgg my favourites together

वहीं एक और यूज़र ने लिखा -The surprise that Bangalore won't forget

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिंखा - Mother is mothering for real

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Omg  my favorite in one framee 

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने सितंबर में बेटी दुआ को जन्म दिया था । अब बेटी के जन्म के तीन महीने बाद  दीपिका पादुकोण पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के 'दिल ल्युमिनाटी' कॉन्सर्ट में पहुंचीं थी। बता दें कि दिलजीत दोसांझ अब तक दिल्ली, अहमदाबाद , लखनऊ , हैदराबाद समेत कई जगहों पर कॉन्सर्ट कर चुके हैं। 

बात करें दीपिका और दिलजीत के वर्क फ़्रंट की तो हाल ही में दिलजीत दोसांझ फ़िल्म चमकिला में नज़र आए थे । इस फ़िल्म में उन्होंने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया है । जल्द ही एक्टर बॉर्डर 2 और No Entry Mein Entry में नजर आएंगे । बात करें दीपिका की तो इस साल उनकी फिल्म कल्कि और सिंधम अगेन रिलीज हुई थी, इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिक़ॉर्ड तोड़ कमाई की थी । अब जल्द ही एक्ट्रेस the intern नाम की फिल्म में नजर आएंगे । 
Advertisement
Advertisement