Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच राजनीति में शामिल होने पर Sonakshi Sinha ने ये क्या कह दिया?

लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर और TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने राजनीति में शामिल होने पर चौंकाने वाला बयान दे दिया है….एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलकर इस मामले पर बात की और बताया की वो आगे जाकर राजनीति में कदम रखेंगी या नहीं!
लोकसभा चुनाव के बीच राजनीति में शामिल होने पर Sonakshi Sinha ने ये क्या कह दिया?
 बॉलीवुड एक्टर और TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर बिजी हैं । वो बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।वहीं इनदिनों शत्रुघ्न सिन्हा  की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रस सोनाक्षी भी अपनी वेब सीरीज़ हीरामंडी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं।1 मई को Netflix पर रिलीज़ हुई उनकी सीरीज़ दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही है। एक्ट्रस अपनी इस सीरीज़ को लेकर इनदिनों जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के बीच सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिक्स में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है।सोनाक्षी ने जो बयान दिया है वो इस वक़्त काफ़ी वायरल हो रही है।हाल ही में एक्ट्रेस से पूछा गया था की क्या वो अपने पिता के नक़्श ए कदम पर चलकर आगे जाकर राजनीति में एंट्री लेंगी।इस सवाल के जवाब में सोनाक्षी ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है।सोनाक्षी का कहना है की अगर उन्होंने राजीनित में एंट्री ली तो लोग वहां भी उनपर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाएँगे।

सोनाक्षी ने कहा की - लोग वहां भी मुझपर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाएंगे और वैसे भी मेरे अंदर नेता बनने वाली काबिलियत नहीं है। मेरे पिताजी लोगों के बीच में रहने वाले शख्स हैं, जबकि मैं एक बहुत ही पर्सनल शख्सियत हूं। मुझे अकेले रहने पसंद है।मैं जल्दी लोगों से घुल मिल नहीं पाती हूं। आपको लोगों के हित में रहना पड़ता है उनके लिए एक अच्छा व्यक्ति बनना पड़ता है। हर समय उनके लिए उनकी जरूरतों पर मौजूद रहना होता है। मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है, इसलिए ऐसा मत सोचो कि मुझमें वह बात है। मैं लोगों के बीच रहकर काम नहीं कर सकती। जिस वजह से राजनीति में शामिल होने का मेरा कोई इरादा है ही नहीं।

बता दें कि सोनाक्षी से पहले भी कई एक्ट्रेस राजनीति को लेकर बात कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले विद्या बालन ने भी राजनीति को लेकर कमेंट किया था।एक्ट्रस ने कहा था की उन्हें राजनीति से डर लगता है।विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुलकर इस मसले पर बात की थी।एक्ट्रेस ने कहा था - मुझे राजनीति से बहुत ज्यादा डर लगता है और अगर मुझ पर बैन लगा दिया गया तो क्या होगा। हालांकि शुक्र है कि मेरे साथ अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब एक्टर्स राजनीति के बारे में बात करने को लेकर कतराते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि आप नहीं जानते कि कौन कब नाराज हो जाएगा। जब किसी की फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो उस पर लगे हुए 200 लोगों का काम दांव पर लग जाता है।इसीलिए मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे राजनीति से दूर रखा जाए। ऐसा सोशल मीडिया के कारण हो रहा है, लोग छोटे-छोटे बातों का बुरा मान जाते हैं। उन मामलों पर अपनी इनपुट देते हैं, जिनके बारे में उन्हें ठीक से पता भी नहीं होता। इसीलिए बेहतर यही होगा कि आप अपना मुंह बंद करें और काम करते रहें।

विद्या बालन से पहले कृति सेनॉन  भी राजनीति पर कमेंट कर चुकी हैं।फिल्म Crew के प्रमोशन के दौरान कृति सेनॉन से उनकी साथी कलाकार कंगना रनौत की तरह राजनीति में एंट्री करने पर सवाल किया गया था। एक्ट्रस ने बड़ी ही बेबाक़ी से इसका जवाब दिया था।कृति सेनॉन ने कहा था - मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद ऐसा सोच सकती हूं..

बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो एक्ट्रेस ने साल 2010 में सलमान खान की फ़िल्म दबंग के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।एक्ट्रेस अपने करियर में कुछ ही हिट फ़िल्में दी हैं।बीते कई सालों से उनकी फ़िल्में फ्लॉफ साबित हो रही हैं।सालो से एक्ट्रेस एक हिट फ़िल्म के लिए तरस रही हैं।हाल ही में Netflix पर स्ट्रीम हुई उनकी सीरीज हीरामंडी को भले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो। लेकिन सालो से बॉक्स ऑफिस पर उनकी एक भी फ़िल्म हिट नहीं हो पाई है।ऐसे में क़यास लगाए जा रहे थे की सोनाक्षी भी अपने पिता  शत्रुघ्न सिन्हा की तरह जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकती है। हालाँकि एक्ट्रेस ने राजनीति में ना जाने का फ़ैसला किया है। एक्ट्रस का मानना है की उनके अंदर नेता बनने वाली क़ाबिलियत नहीं है।बता दें कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा सालो से राजनीति में एक्टीव हैं।वो पहले बीजेपी के सांसद थे।बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

वहीं साल 2022 में उन्होंने  TMC जाइन कर की थी। वैसे बॉलीवुड की कई हस्ती राजनीति में इनदिनों काफ़ी इंटरेस्ट ले रही हैं।हाल ही में कंगना रनौत और  अरूण गोविल ने बीजेपी जाइन की है।दोनों ही लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं।जहां कंगना हिमाचल की मंडी से चुनावी मैदान में उतरी हैं। वहीं अरूण गोविल यूपी के मेरठ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।इसके अलावा कुछ दिनों पहले गोविंदा ने भी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना जाइन की है।इतना ही नहीं हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी बीजेपी में शामिल हुई है।वैसे जिस तरह से सोनाक्षी ने राजनीति में शामिल होने पर बयान दिया है।उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं  


Advertisement
Advertisement