Advertisement

‘अपने लिए पैसा कमाना’Govinda की बीवी Sunita ने तलाक की खबरों के बीच क्यों कही ये बात !

सुनीता आहूजा ने एक और बयान वायरल हो रहा है। जिसने एक फिर से इनके तलाक़ की अटकलों को हवा देने का काम किया है। दरअसल हाल ही में सुनीता आहूजा ने फ़ाइनेंशियल इंडीपेंडेट रहने को लेकर बयान दिया है। गोविंदा की बीवी सुनिता आहूजा ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा की - 'मैंने इस नवरात्रि माता रानी से काम, नाम, शोहरत और सम्मान मांगा है. खुद काम करके अपने लिए पैसा कमाना आपको एक अलग एहसास देता है.'
‘अपने लिए पैसा कमाना’Govinda की बीवी Sunita ने तलाक की खबरों के बीच क्यों कही ये बात !
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले इनकी तलाक़ की खबरों ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था । जब इनके तलाक़ की अफवाहें सामने आई थी की तब बॉलीवुड के गलियारों में हलचल बढ़ गई थी । मीडिया के गलियारों  में इनके तलाक़ की खबरों की खूब चर्चा होने लगी थी । ऐसा कहा जा रहा था की दोनों जल्द ही तलाक़ लेने वाले हैं और इनकी 37 साल की शादी टूटने वाली है। 

तलाक़ की खबरों के बीच सुनीता का बयान हुआ वायरल ! 

सोशल मीडिया पर भी इनके तलाक़ को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा भी दावा किया जा रहा है की सुनीता और गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस की वजह से अलग हो रहे हैं। दोनों सालों से हेप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं , लेकिन अचानक अलग होने की खबरों ने फैंस को भी दंग कर दिया है। हांलाकि बाद में इनके बीच सुलह होने की खबरें भी सामने आई थी। 

वहीं इस बीच सुनीता आहूजा ने एक और बयान वायरल हो रहा है। जिसने एक फिर से इनके तलाक़ की अटकलों को हवा देने का काम किया है। दरअसल हाल ही में सुनीता आहूजा ने फ़ाइनेंशियल इंडीपेंडेट रहने को लेकर बयान दिया है। गोविंदा की बीवी सुनिता आहूजा ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा की - 'मैंने इस नवरात्रि माता रानी से काम, नाम, शोहरत और सम्मान मांगा है. खुद काम करके अपने लिए पैसा कमाना आपको एक अलग एहसास देता है.'

Netflix के शो में काम करेंगी सुनीता आहूजा !
मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि सुनीता आहूजा Netflix के शो ब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में आ सकती हैं। शो के मेकर्स संग सुनीता आहूजा की बातचीत चल रही है।सुनीता अब तक गोविंदा के साथ कई रियएटली शोज़ में गेस्ट के तौर पर नज़र आ चुकी हैं। हालांकि अब वो ख़ुद एक शो में काम कर सकती हैं। 

क्यों दूसरे घर में शिफ्ट हुईं सुनीता आहूजा ! 
बता दें कि तलाक़ की खबरों के बीच  सुनीता का एक वीडियो  भी वायरल हुआ था । सुनीता का ये वीडियो काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है। जिसमें वो गोविंदा से अलग होने की अफवाहों को पर रिएक्ट करती नज़र आई थी। सुनीता वायरल हो रही इस वीडियो में कहती दिख रही थी- अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिकस जॉइन किया था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे तो अब जवान बेटी है हम हैं, हम शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं। इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था।हमको मेरे को और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई माई का लाल हमें अलग कर दे तो सामने आकर दिखाए।"

बता दें कि सुनीता आहूजा का ये वीडियो कुछ महीनों पुराना है । एक इंटरव्यू में उन्होंने बयान दिया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। ऐसे में लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि क्या दोनों अलग हो गए हैं। तब सुनीता ने ये बयान दिया था।

गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा था 
बता दें कि तलाक़ की अफ़वाहों के बीच  गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी थी । उन्होंने कहा था - कपल के बीच दिक्कतें चल रही हैं जबसे परिवार के सदस्य ने कुछ स्टेटमेंट्स बोले हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। गोविंदा अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं इस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रहते हैं। हम रिजॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि गोविंदा और सुनीता के तलाक़ की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते की जा रही हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की सुनीत अहूजा तलाक़ चाहती हैं।वहीं कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की गोविंदा अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन सुनिता इसके लिए राजी नहीं है।

 हालांकि गोविंदा लगातार सुनीता और अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है किसी जमाने में गोविंदा का नाम नीलम के साथ भी जोड़ा चुका है। वहीं फ़िलहाल एक्टर की तलाक़ की खबरों ने सबको हिला कर रख दिया है। 

कब हुई थी गोविंदा - सुनीता की शादी ! 
बताते चलें की गोविंदा और सुनीता अहूजा ने 11 मार्च 1987 में शादी की थी ।कहा जाता है की चार साल तक इनकी शादी के बारे में किसी को पता नहीं चला था ।गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की गोविंदा और सुनीता साथ में तलाक़ की खबरों पर कब तक चुप्पी तोड़ते हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement