Advertisement

Elvish Yadav पर ED की कार्रवाई, यूपी और हरियाणा की संपत्ति हुई ज़ब्त !

एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ़ फाजिलपुरिया को ईडी की तरफ से ज़ोर का झटका लगा है, दरअसल ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की संपत्ति ज़ब्त कर ली है…बताया जा रहा है की दोनों की यूपी और हरियाणा की संपत्तियां ज़ब्त की गई हैं….बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ईडी ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से लंबी पूछताछ की थी।ईडी दोनों के बयान भी दर्ज कर चुकी है।एल्विश यादव पर साँप के ज़हर की तस्करी करने का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस और ईडी एल्विश यादव से पूछताछ कर चुकी है।
Elvish Yadav पर ED की कार्रवाई, यूपी और हरियाणा की संपत्ति हुई ज़ब्त !

भारत के जाने माने Youtuber और बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विनर एल्विश यादव आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। अपने Vlogs के ज़रिए लोगों को एंटरटेन करने वाले एल्विश यादव के बार फिर से बुरे फँस गए हैं। उनके ऊपर एक बार फिर से मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ़ फाजिलपुरिया को ईडी की तरफ से ज़ोर का झटका लगा है।

एल्विश यादव की संपत्ति हुई ज़ब्त 

दरअसल ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की संपत्ति ज़ब्त कर ली है।बताया जा रहा है की दोनों की यूपी और हरियाणा की संपत्तियां ज़ब्त की गई हैं।बता दें कि कुछ दिनों पहले ही  ईडी ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से लंबी पूछताछ की थी।ईडी दोनों के बयान भी दर्ज कर चुकी है।एल्विश यादव पर साँप के ज़हर की तस्करी करने का आरोप लगा था। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस और ईडी एल्विश यादव से पूछताछ कर चुकी है।बता दें कि एल्विश को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

ल्विश पर आरोप लगा है की  वो कई पार्टियों में नशे के लिए सांप का ज़हर सप्लाई कराता था।बता दें कि बीजेपी नेता मेनका गांधी ने पिछले साल एल्विश यादव की गिरफ़्तारी की मांग की थी।मेनका गांधी की संस्था पीपल फ़ॉर एनिमल्स की शिकायत पर एल्विश के पाँच सहयोगियों  को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।वहीं एल्विश के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज किया था।

बता दें कि नोएडा पुलिस ने अप्रेल में इस मामले में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।जिसमें पुलिस ने बताया था की इसमें लगाए आरोपों में साँप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियाँ आयोजित करना शामिल हैं।एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने NDPS, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किए थे।लेकिन एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को फ़र्ज़ी औरत बेबुनियाद बताया था।पुलिस ने भी उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के आरोप हटा दिए थे। पुलिस ने कहा था कि ये उनकी गलती की वजह से हुआ है। वहीं अब ईडी ने एल्विश की यूपी और हरियाणा की संपत्ति ज़ब्त कर ली हैइस ख़बर के सामने आने के बाद से ही Youtuber के चहाने वालों के होश उड़ गए हैं।

बताते चलें की बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद से ही एल्विश यादव चर्चाओं में बने हुए हैं। वाइल्ड कार्ड के तौर पर उन्होंने शो में एंट्री की थी और वो उन्होंने ये सीजन जीतकर इतिहास रच दिया था।क्योंकि बिग बॉस की हिस्ट्री में आजतक कोई भी वाइल्ड बिग बॉस की ट्राफ़ी नहीं जीती है। लेकिन ये कारनामा कर ऐल्विश ने सभी को चौंका दिया था।एल्विश यादव ने इस शो को करने के बाद कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की साँप के ज़हर की तस्करी मामले में आगे कौनसा नया मोड़ आता है।

Advertisement
Advertisement