‘Gandi Baat’ कर बुरी फंसी Ekta Kapoor और मां Shobha Kapoor, POSCO एक्ट में केस दर्ज !
एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर बुरी तरह फँस गई हैं।दरअसल प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। इन पर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिगों से जुड़े अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है।बता दें कि एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के ख़िलाफ़ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। ये केस वेब सीरीज़ गंदी बात के सीज़न 6 से जुड़ा है।
बॉलीवुड से लेकर टीवी पर कई टीवी शोज़ और फ़िल्मों को प्रोड्यूस कर चुकीं एकता कपूर हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। एकता कपूर सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फ़िल्में और टीवी शोज बना रही हैं। कई बार एकता कपूर अपने कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। कई बार उनकी सीरीज़ और फ़िल्मों पर विवाद भी हो चुका हैं। हालाँकि अब एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर बुरी तरह फँस गई हैं।दरअसल प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। इन पर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिगों से जुड़े अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है।
बता दें कि एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के ख़िलाफ़ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। ये केस वेब सीरीज़ गंदी बात के सीज़न 6 से जुड़ा है।बताया जा रहा है की एकता कपूर और उनकी माँ पर आरोप है कि उन्होंने इस वेब सीरीज़ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फ़िल्माए थे। हालाँकि ये विवादित एपिसोड इस एप पर फ़िलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
इतना ही नहीं इस सीरीज़ में सिरगेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषो और संतों का अपमान करने का आरोप भी लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाए गए हैं की सीरीज़ एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए थे। जिसकी वजह से एकता कपूर और शोभा कपूर के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है।एकता कपूर और उनकी माँ के ख़िलाफ़ केस ऐसे टाइम पर दर्ज हुआ है। जब हाल ही में 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर बड़ा फ़ैसला सुनाते हुए कहा था की बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एकता कपूर गंदी बात सीरीज़ की वजह से विवादों में आई हो, इससे पहले 2020 में भी एल्ट बालाजी की सीरीज़ XXX को लेकर भी एकता कपूर पर केस दर्ज हुआ था, दरअसल साल 2020 में इसी सीरीज़ के एक सीज़न में सेना के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने के मामले में भी एकता कपूर के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ था, फ़िलहाल इस मामले की जाँच अभी जारी है।वहीं अब जब बच्चों पर बनाने वाली अश्लील फ़िल्मों पर अदालत की हुई टिप्पणी के बाद ही इन दोनों के ख़िलाफ़ ये मामला दर्ज किया गया है…..
बता दें कि फ़िलहाल इस मामले को लेकर एकता कपूर और शोभा कपूर की तरफ़ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है,
बता दें कि एकता कपूर बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर हैं, एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फैमिली ड्रामा पेश किए।लेकिन फिर समय के साथ कुछ नए के चक्कर में अश्लील कंटेंट दिखने लगा। साधारण किरदार बोल्डनेस की हद पार करते दिखे। यही वजह है कि 2020 में मध्य प्रदेश के इंदौर में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। तब ऑल्ट बालाजी की एक्स एक्स एक्स वेब सीरीज पर सेना के जवानों को अपमानित करने का आरोप लगा।
एकता कपूर ने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। एकता कपूर 1994 में पिता जितेंद्र की मदद से बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूसर बन गईं। एकता कपूर के शो शुरुआत में सफल नहीं हुए थे, फिर कॉमेडी शो हम पांच ने उन्हें सफलता का स्वाद चखाया। एकता को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' से न केवल सफलता मिली बल्कि ये दो ऐसे शो थे जिन्होंने हिंदी टेलीविजन की दिशा बदलकर रख दी।'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' बालाजी टेलीफिल्म्स के सुपरहिट शो बन गए और इसने टेलीविजन के माध्यम से एक नई लहर पैदा की। वहीं उन्होंने जोधा अकबर और नागिन जैसे दमदार शोज के जरिए भी लोगों का दिल जीत लिया।टीवी शो पर मजबूत पकड़ बनाने के बाद एकता ने फिल्म की दुनिया में भी कदम रखा। गोविंदा के साथ 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' फिल्म के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इसके बाद हॉरर फिल्म 'कुछ तो है' और 'कृष्णा कॉटेज' बनाई। खास बात है कि इन फिल्मों से उन्होंने टेलीविजन के एक्टर्स को आगे लाने का काम किया। एकता कपूर ने कई सुपरहिट फ़िल्में भी बनाई हैं।
बता दें कि एकता कपूर ने ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘एक विलन’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं। टीवी शोज और फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद एकता ने साल 2017 में ओटीटी एप ऑल्ट बालाजी की शुरुआत की थी। साल 2020 में एकता को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। वहीं एकता कपूर कई बार अपने कंटेंट की वजह से विवादों में भी फँस गईं हैं और अब एक्ट्रेस और उनकी माँ शोभा पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस मामले को लेकर आगे क्या होता है।