Advertisement

500 करोड़ के Fraud में बुरे फँसे Elvish, Bharti और Rhea, होगी पूछताछ !

बताया जा रहा है की इस मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो चुका है।इस मामले के मास्टर माइंड का का नाम जे.शिवम बताया जा रहा है।जिसने हाइबॉक्स ऐप के ज़रिए क़रीब 30 हज़ार लोगों को ठगा है।बताया जा रहा है का इस आरोपी के चारों बैंक खातों को मौजूद 18 करोड़ रूपये भी सीज कर लिए गए हैं।बता दें कि आरोपी इस एप में निवेशकों को गारंटिड रिटर्न देने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था।बताया जा रहा है की इस मामले को लेकर भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव को भी पूछताछ के लिए ईडी समन भेज सकती है।
500 करोड़ के Fraud में बुरे फँसे Elvish, Bharti और Rhea, होगी पूछताछ !

इन दिनों कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने 500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के मामले का बाड़ाफोड़ किया हैअक्सर लोग निवेश करने के चक्कर में इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं दरअसल  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट कुछ समय से हाइबॉक्स ऐप धोखाधड़ी मामले की जाँच कर रही हैवहीं इस बीच बताया जा रहा है की इस मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार  हो चुका हैइस मामले के मास्टर माइंड का  का नाम जे.शिवम बताया जा रहा हैजिसने हाइबॉक्स ऐप के ज़रिए क़रीब 30 हज़ार लोगों को ठगा हैबताया जा रहा है का इस आरोपी के चारों बैंक खातों को मौजूद 18 करोड़ रूपये भी सीज कर लिए गए हैंबता दें कि आरोपी इस एप में निवेशकों को गारंटिड रिटर्न देने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था

बुरे फंसे एल्विश , भारती और  रिया चक्रवर्ती 

इस मामले को लेकर अब कई सोशल मीडिया Influencer , यूट्बूर और जाने माने स्टार्स भी बुरे फँस गए हैंदरअसल इस एप को प्रमोट करना और निवेशकों  को इस एप में पैसे लगाने के लिए इंस्पयार करना भारी पड़ गया हैबताया जा रहा है की 16 अगस्त को पुलिस को इस मामले को लेकर 29 शिकायतें मिली थी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया Influencers सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, फुकरा इंसान, पुरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, लक्षय चौधरी, आदर्श सिंह, अमित (क्रेजी XYZ) और दिलराज सिंह रावत ने हाइबॉक्स ऐप को प्रमोट किया और निवेशकों को इस ऐप में पैसे लगाने के लिए इंस्पायर किया था।बताया जा रहा है की 20 अगस्त को स्पेशल सेल में ये मामला दर्ज किया गया था।


एल्विश , भारती  और  रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ 


बताया जा रहा है की अब इस मामले को लेकर एल्विश यादव, भारती सिंह और रिया चक्रवर्ती समेत कई सोशल मीडिया Influencer , यूट्बूर्स  और जाने माने स्टार्स को नोटिस जारी किया गया है इस सभी से इस मामले को लेकर पूछताछ भी होने वाली हैऐसा भी सुनने में आ रहा है की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ISFO यूनिट इस मामले की जांच के लिए ईडी को भी लेटर भेजेगीअब इस मामले को लेकर ईडी भी कार्रवाई करती दिखाई देगीबताया जा रहा है की इस मामले को लेकर भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव को भी पूछताछ के लिए ईडी समन भेज सकती है


वैसे ये तीनों अपने पुराने मामलों को लेकर भी ईडी के सामने पेश हो चुके हैं दरअसल एल्विश यादव को ईडी  साँप के ज़हर की तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुला चुकी हैं वहीं भारती और उनके पति को ड्रग्स के केस में ईडी ने तलब किया गया था वहीं सुशांत केस और ड्रग्स केस के मामले में रिया चक्रवर्ती को भी ईद के दफ़्तर के चक्कर लगाने पड़े थेवहीं अब हाइबॉक्स ऐप के जरिए इन स्टार्स के समेत कई सोशल मीडिया Influencer और  यूट्बूर्स फँस गए हैंबता दें कि ये पहली नहीं है जब स्टार्स किसी चीज को प्रमोट करने की वजह से इस तरह के मामले में नाम आया हो


 Easebuzz और Phonepe  भी निशाने पर 


बता दें कि हाइबॉक्स ऐप के मामले में Easebuzz और Phonepe में भी बुरे फँस गए हैंइसने भी दिल्ली पुलीस की स्पेशल टीम और ईडी पूछताछ कर सकती हैंदरअसल 

जांच के दौरान पुलिस को ये बात भी पता चली कि Easebuzz और phonepe के जरिए निवेशकों के पैसों को अकाउंट्स तक पहुंचाया गया थाइस मामले में इन दोनों ऐप की भूमिका की जांच इसलिए हो रही है क्योंकि हाइबॉक्स चलाने वाले धोखेबाजों का मर्चेंट अकाउंट बिना वेरिफेकेशन प्रोसेस और आरबीआई के नियमों को दरकिनार करते हुए वर्चुअली खोला गया थाऐसे में Easebuzz और Phonepe भी इस मामले में बुरे फँस गए हैं…फ़िलहाल इस मामले की  लगातार जाँच हो ही है, वैसे इस मामले में जिस तरह से जानी मानी हस्तियाँ फँसी हैं, उसने सभी को चौंका दिया है

Advertisement
Advertisement