ECL 2024 मैच के दौरान Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav को मिली जान से मारने की धमकी!
Bigg Boss OTT 2 के विनर रहे Elvish Yadav को जान से मारने की धमकी मिली है। Elvish को क्रिकेट मैच के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई है। रविवार को नई दिल्ली में Elvish Yadav का Munawar Faruqui के साथ क्रिकेट मैच था। इनके बीच ECL 2024 का मैच था जिसमें दोनों अपनी अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। Elvish हरयाणवी हन्टर्स के कप्तान थे और Munawar मुंबई डिसरप्टर्स के कप्तान थे। इसी मैच के बीच Elvish को धमकी मिलने की वजह से ही इनकी सुरक्षा को देखते हुए खचाखच भरे स्टेडियम को खाली करा दिया गया।
मैनेजमेंट ने धमकी मिलने के बाद झटपट फैसला लिया और सुरक्षा कारणों से पूरे स्टेडियम को तत्काल खाली करा दिया। स्टेडियम के एंट्री डोर भी lock कर दिए गए। पूरा स्टेडियम खाली कराने के बाद सिर्फ मैनेजमेंट और अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे जिसके बाद बिना audience के ही मैच शुरू किया गया। Elvish Yadav को यह धमकी Munawar Faruqui के खिलाफ खेलने की वजह से मिली। इस घटना के videos और photos सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
कैसे शुरू हुआ यह मामला?
यह मामला तब शुरू हुआ जब इस साल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानी ISPL के दौरान Munawar और Elvish के बीच अच्छा बॉन्ड दिखाई दिया। वो एक दूसरे को गले लगाते हुए और साथ में तस्वीरें खिंचाते हुए नज़र आए थे जो फैंस को पसंद नहीं आया। इस वजह से Elvish को लोगों ने anti-hindu तक कह डाला।
इस पूरे मामले पर अभी तक Elvish या management की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।