Border 2 में हुई Suniel Shetty के लाडले Ahan की Entry, इस बार बाप नहीं बेटा सिखाएगा पाकिस्तान को सबक !
सनी देओल , दिलजीत दोसांझ और वरूण धवन के बाद इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की भी एंट्री हो गई है।1997 में आई बार्डर में सुनील शेट्टी ने बेहद ही अहम किरदार निभाया था और पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए थे।वहीं इस बार बाप नहीं बल्कि बेटा पाकिस्तान को सबक़ सिखाता नज़र आएगा।बता दें कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बार्डर 2 का टीज़र वीडियो शेयर किया है।
काफ़ी दिनों से 1997 में आई फ़िल्म बार्डर का सीक्वल चर्चा में है। कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फ़िल्म बॉर्डर का ऐलान किया था।इस ऐलान के बाद से ही देश की जनता बार्डर 2 को देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हो रही है। सनी देओल , दिलजीत दोसांझ और वरूण धवन के बाद इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की भी एंट्री हो गई है।1997 में आई बार्डर में सुनील शेट्टी ने बेहद ही अहम किरदार निभाया था और पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए थे।वहीं इस बार बाप नहीं बल्कि बेटा पाकिस्तान को सबक़ सिखाता नज़र आएगा।
Border 2 में हुई अहान शेट्टी की एंट्री !
बता दें कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बार्डर 2 का टीज़र वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पहले तो सुनील शेट्टी अपने भैरव वाले किरदार में दिख रहे हैं। उसके बाद अहान शेट्टी टीज़र में Dialogue बोलते सुनाई दे रहे हैं।अहान टीज़र में कहते दिख रहे हैं - जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन वो ना तो कोई लकीर है ना दीवार ना खाई और क्या है ये बार्डर अब एक फ़ौजी और उसके भाई हैं…
अहान शेट्टी ने बार्डर 2 में काम करने की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है…अहान शेट्टी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा - बॉर्डर एक फिल्म से कहीं अधिक है - यह एक विरासत, एक भावना और एक सपने के सच होने जैसा है।विडंबना यह है कि जीवन कैसे चलता है - बॉर्डर के साथ मेरी यात्रा 29 साल पहले शुरू हुई, जब माँ मेरे गर्भवती होने पर सेट पर पिताजी से मिलने गईं। मैं ओपी दत्ता की पौराणिक कहानियां सुनकर, जेपी अंकल का हाथ पकड़कर और @nikhiduta के साथ बैठकर बड़ा हुआ हूं। मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि वो क्षण सिनेमा और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति मेरे प्यार को कितना आकार देंगे।अब, बॉर्डर 2 का हिस्सा होना एक पूर्ण सम्मान की बात है।
अहान शेट्टी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा - जेपी अंकल, मेरा हाथ थामे रहने के लिए धन्यवाद, मुझे आशा है कि आप बहुत गौरवान्वित महसूस करेंगे। निधि, आपकी कड़ी मेहनत ने इस सपने को साकार किया, आप जो कुछ भी हैं और करती हैं उसके लिए धन्यवाद।भूषण सर, इस अवसर पर मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद, मैं सदैव आभारी हूं। अनुराग_सिंह सर, मैं आपके मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्साहित हूं।sunnydeol सर के साथ काम करना एक आशीर्वाद है, और मैं varun dvn के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जिन्हें मैं एक बड़े भाई के रूप में देखता हूं। दिलजीत दोसांझ के एक बड़े प्रशंसक के रूप में, उनके साथ स्क्रीन साझा करना अवास्तविक है।और आपके लिए, पापा- मैं जो कुछ भी हूं वो आपकी वजह से हूं, और मैं उस विरासत का सम्मान करने की पूरी कोशिश करूंगा जिसे बनाने के लिए आपने इतनी मेहनत की है माँ शक्ति जय हिंद
बार्डर 2 की स्टार कास्ट
बता दें कि अहान शेट्टी से पहले फ़िल्म बार्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री हुई थी ।बार्डर 2 में वरुण धवन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। वरुण ने ख़ुद फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया था की वो फ़िल्म में फ़ौजी के किरदार निभाएँगे।वरुण धवन के बाद इस फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री हुई थी। दिलजीत दोसांझ ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म बार्डर 2 का टीजर रिलीज़ किया था। इस टीज़र को शेयर करते हुए एक्टर ने फ़िल्म में काम करने की जानकारी दी थी।
आयुष्मान खुराना ने बॉर्डर 2 को किया रिजेक्ट !
बता दें कि बार्डर 2 को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म बनाने की तैयारी की जा रही है।फ़िल्म में हाई - ऑक्टेन एक्शन सीन दिखाए जाएंगे।जो देश की वीरता और इतिहास का जश्न मनाएगी।बार्डर 2 को बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बनाया जाएगा।कुछ दिनों पहले सुनने में आया था की आयुष्मान खुराना भी बार्डर का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन बाद में ऐसी ख़बरें आई की आयुष्मान ने इस फ़िल्म को छोड़ दिया है। अब सनी देओल और वरूण के अलावा फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की एंट्री हो गई है।
बार्डर 2 होगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बार्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे।जो की इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी का डायरेक्शन कर चुके हैं।केसरी भी एक वॉर ड्रामा फ़िल्म थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।अब अनुराग सिंह बार्डर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आने वाले हैं।इस फ़िल्म को जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ़िल्म को लेकर अभी से लोगों में गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।
इस दिन रिलीज होगी बार्डर 2
काफ़ी दिनों से बार्डर 2 को लेकर चर्चा हो रही थी ।गदर 2 के बाद से ही डिमांड की जा रही थी की सनी देओल को बार्डर 2 भी लेकर आनी चाहिए।1997 में आई जेपी दत्ता की फ़िल्म बार्डर एक कल्ट फ़िल्म है। जो दर्शकों को काफ़ी पसंद है। अब इस फ़िल्म के दूसरा पार्ट का ऐलान हो चुका है।फ़िल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की एंट्री के बाद बार्डर 2 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का हाइप बन गया है।बताते चलें की ये फ़िल्म साल 2026 में 23 जनवरी को रिलीज़ होगी।