Salman Khan के घर हुई फायरिंग मामले में Ex-GF Somi Ali ने दिया चौंकाने वाला बयान
14 अप्रेल,ये वो दिन था, जब जब सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी…इस घटना ने ना सिर्फ़ सलमान खान के परिवार को बल्कि पूरे इंडस्ट्री को हिल कर रख दिया था..सलमान खान के घर पर दो बाइकसवारों ने फ़ायरिंग कर एक्टर के फैंस को भी परेशान कर दिया था…दावा किया जा रहा है की सलमान खान के घर फ़ायरिंग की ज़िम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनोमल बिश्नोई ने ली है…
14 अप्रेल,ये वो दिन था, जब जब सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी।इस घटना ने ना सिर्फ़ सलमान खान के परिवार को बल्कि पूरे इंडस्ट्री को हिल कर रख दिया था।सलमान खान के घर पर दो बाइकसवारों ने फ़ायरिंग कर एक्टर के फैंस को भी परेशान कर दिया था।दावा किया जा रहा है की सलमान खान के घर फ़ायरिंग की ज़िम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनोमल बिश्नोई ने ली है।
वैसे फ़ायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।सलमान के घर पर हुई फ़ायरिंग के मामले पर अब तक कई हस्तियों के निशाने पर सामने आ गए हैं।राखी सावंत से लेकर सोनाक्षी सिन्हा इस मामले में रिएक्ट कर चुकी हैं।वहीं अब सलमान खान की एक्स गर्लफ़्रेंड रहीं सोमी अली ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है।यूँ तो सोमी अली बीते कुछ सालों में सलमान पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं।वहीं अब एक्ट्रेस सलमान के समर्थन में उतर गईं हैं और उन्होंने बिश्नोई समाज से सलमान खान को मांफ करने की रिक्वेस्ट की है।
सोमी अली ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के घर पर हुई फ़ायरिंग के मामले में बात करते हुए कहा की - सलमान खान के साथ जो हो रहा है, वैसा किसी दुश्मन के साथ भी ना हो। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। चाहे कुछ भी हुआ हो, जो बीत गया उसे बीत जाने देना चाहिए। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ भी हो, चाहे वो सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी हो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। जब मुझे और मेरी मां को इस घटना के बारे में पता चला तो हम हैरान रह गए। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान ना हो और ना ही उनके परिवार को।'
सोमी अली ने आगे कहा की - 'हम सभी गलतियां करते हैं। जब तक हम हैं तो गलतियां करेंगे ही। लेकिन अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप बाउंड्री क्रॉस कर रहे हैं। किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। मैं हटिंग को सपोर्ट नहीं करता हूं लेकिन ये घटना बहुत साल पहले की है। साल 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं विश्नोई समाज के लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। उन्हें प्लीज माफ कर दें। अगर किसी को न्याय चाहिए तो उसे कोर्ट में जाना चाहिए। किसी की जान लेना उचित नहीं है। सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आ जाएगा।'
तो देखा आपने कभी सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाने वाली सोमी अली अब सलमान खान की तरफ़ से बिश्नोई समाज से एक्टर को माफ़ करने की रिक्वेस्ट कर रही हैं।बता दें कि सोमी अली पाकिस्तान की रहने वाली हैं,एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कुछ फ़िल्मों में भी काम किया है। ख़बरों की माने तो सलमान खान ने सोमी अली को साल 1991 से लेकर 1999 तक डेट किया था। हालाँकि 1999 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। कहा जाता है की दोनों के बीच ऐश्वर्या आ गईं थी।फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर सलमान खान को ऐश्वर्या से प्यार हो गया था और वो सोमी अली से अलग हो गए थे।
बात करें सलमान खान की तो एक्टर को बीते कुछ सालों से जान से मारने की धमकी मिल रही है।पिछले साल एक्टर को ई-मेल के जरीए धमकी मिली थी।जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।सलमान खान पर अब कहीं भी जाते हैं तो उनके साथ हाइट सिक्योरिटी देखने को मिलती हैं।एक्टर ने धमकी मिलने के बाद बुलेट प्रूफ कार भी ख़रीद थी।बताते चलें की फ़िलहाल सलमान खान अपनी फ़िल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में है।जिसमे उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आएँगी।एक्टर की ये फ़िल्म अगले साल ईद को मौक़े पर रिलीज़ होगी।वैसे जिस तरह से सोमी अली ने सलमान के लिए बिश्नोई गैंग से रिक्वेस्ट की है। उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं ।