Advertisement

Chhaava का Trailer देख Fans के उड़े होश, बोले - अब तो Box Office खत्म !

बता दें कि छावा एक हिस्टोरिकल -ड्रामा फ़िल्म है। जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कोशल Chhatrapati Sambhaji Maharaj के किरदार में नज़र आएँगे। पहले फ़िल्म से जुड़ी कुछ फ़ोटोज़ वायरल हुईं थी। जिसमें विक्की कोशल बेहद ही दमदार अंदाज में नज़र आए थे।वहीं कुछ दिनों में ही फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। जिसमें विक्की कोशल को देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे।फिल्म के टीज़र ने ही दर्शकों में ग़ज़ब की हाइप क्रियेट कर दी थी ।वहीं अब छावा के ट्रेलर ने फैंस की exictment को बढ़ा दिया है।
Chhaava का Trailer देख Fans के उड़े होश, बोले - अब तो Box Office खत्म !
विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म छावा काफ़ी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है। अब फाइनली फ़िल्म छावा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसने YouTube से लेकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फ़िल्म के ट्रेलर में विक्की कोशल बेहद ही शानदार अंदाज में नज़र आए हैं। Chhatrapati Sambhaji Maharaj के किरदार में विक्की कोशल एक दम जच रहे हैं। वहीं फ़िल्म में रश्मिका ने विक्की की पत्नी का किरदार निभाया है। फ़िल्म का ट्रेलर बेहद ही कमाल है, यही वजह है की फ़िल्म के ट्रेलर को बेहद ही ज़बरदस्त  रिएक्शव मिल रहे हैं। लोग जमकर विक्की कोशल की तारीफ़ कर रहे हैं। 

छावा के ट्रेलर देख क्या बोले लोग ! 

बता दें कि फ़िल्म छावा के ट्रेलर पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। 

साल की सबसे बड़ी हिस्टोरिकल -ड्रामा !

तो देखा आपने लोगों को फ़िल्म छावा का ट्रेलर काफ़ी पसंद आया है। कोई कह रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस को ख़त्म कर देगी तो कोई कह रहा है की इस फ़िल्म के लिए विक्की कोशल को नैशनल अवॉर्ड मिलेगा। बता दें कि छावा  एक हिस्टोरिकल -ड्रामा फ़िल्म है। जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कोशल  Chhatrapati Sambhaji Maharaj के किरदार में नज़र आएँगे। पहले फ़िल्म से जुड़ी कुछ फ़ोटोज़ वायरल हुईं थी। जिसमें विक्की कोशल बेहद ही दमदार अंदाज में नज़र आए थे।वहीं कुछ दिनों में ही फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। जिसमें विक्की कोशल को देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे।फिल्म के टीज़र ने ही दर्शकों में ग़ज़ब की हाइप क्रियेट कर दी थी ।वहीं अब छावा के ट्रेलर ने फैंस की exictment को बढ़ा दिया है। 

फ़िल्म के अंदर बेहद ही लंबी चोड़ी स्टारकास्ट ! 


विक्की कोशल के अलावा फ़िल्म में रश्मिका मंदाना yesubai Bhonsale के रोल में नज़र आएँगी।फ़िल्म के अंदर बेहद ही लंबी चोड़ी स्टारकास्ट नज़र आएगी। फ़िल्म में अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे,जो की Aurangzeb के रोल में दिखाई देंगे। फ़िल्म के ट्रेलर  में अक्षय खन्ना पहचान में भी नहीं आ रहे हैं ।इसके अलावा फ़िल्म में सुनील शेट्टी , दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी अहम रोल में नज़र आएँगे।250 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म में पहली बार विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखाई देने वाली है।फ़िल्म का मूजिक A. R. Rahman ने दिया है।इस फ़िल्म को Maddock Films के मालिक Dinesh Vijan और सुनील शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

इस दिन रिलीज़ होगी छावा !
फ़िल्म छावा के मेकर्स ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया है । अब छावा साल 14 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ होगी।  दरअसल विक्की कोशल की ये फ़िल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थीं,वहीं  लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज़ को बदल दिया गया है। अब ये फ़िल्म 14 दिसंबर को थियेटर्स पर दस्तक देगी । ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म क्या कमाल करती है।
Advertisement
Advertisement