Advertisement

Farhan Akhtar की फिल्म 120 Bahadur इस दिन होगी रिलीज, रियल ज़िंदगी पर बेस्ड है कहानी !

इस फ़िल्म में फरहान अख़्तर लीड रोल में नज़र आएँगे। ये फ़िल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित है। फ़िल्म में फरहान अख़्तर मैजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नज़र आएँगे । बता दें कि कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म 120 बहादुर के सेट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया था।
Farhan Akhtar की फिल्म 120 Bahadur इस दिन होगी रिलीज, रियल ज़िंदगी पर बेस्ड है कहानी !
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर हमेशा ही अपनी फ़िल्मों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। काफ़ी दिनों से एक्टर अपनी फ़िल्म 120 बहादुर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर के फैंस काफ़ी दिनों से इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे थे । अब फाइनली फरहान अख़्तर  की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये फ़िल्म फिल्म 21 नवंबर 2025 को थियेटर्स में रिलीज़ होगी । इस फ़िल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है ।

बता दें कि इस फ़िल्म में फरहान अख़्तर लीड रोल में नज़र आएँगे। ये फ़िल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित है। फ़िल्म में फरहान अख़्तर मैजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नज़र आएँगे ।  कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म 120 बहादुर  के सेट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। फ़िल्म के  पोस्टर में फरहान अख़्तर हाथ में बंदूक लिए देश भक्ति में डूबे दिखे थे। रेजांग ला लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ यानि 18 नवंबर को एक्टर  ने पोस्टर शेयर कर 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।

इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फरहान अख़्तर ने  ने कैप्शन में लिखा थ- "1962 को 62 साल हो चुके हैं। आज हम रेजांग ला के वीरों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह और उनके जवानों की वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि है। ये 120 बहादुर कई बाधाओं के बावजूद मोर्चे पर डटे रहे, उनकी कहानी समय के साथ गूंजती है और हमें स्वतंत्रता की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है।"

वहीं फरहान अख़्तर  ने अहीर समुदाय के बारे में करते हुए लिखा था - अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे देश की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी दिखाई"। सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध के इस महत्वपूर्ण अध्याय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि।"

बता दें कि बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया। इस फ़िल्म का डायरेक्शन रजनीश 'राजी' घई ने किया है , जो की इससे पहले कंगना के साथ फ़िल्म धाकड़ बना चुके हैं। हालाँकि कंगना की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई थी । फ़िल्म 120 बाहदूर को एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है ।

बताते चलें की 120 बहादुर नाम की फ़िल्म के अलावा  एक्टर जल्द ही वो डॉन 3 का डायरेक्शन भी करने वाले हैं। इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और किराया आडवाणी अहम रोल में नज़र आएँगी।इसके अलावा फरहान अख़्तर जल्द ही जी ले रहा नाम की फ़िल्म का भी डायरेक्शन करने वाले हैं। इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा , आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ़ अहम रोल में नज़र आएँगे। एक्टर जल्द ही इन दोनों ही फ़िल्म की शूटिंग पूरी करेंगे । 

Advertisement
Advertisement