Advertisement

Filmfare OTT Awards 2024 Winner List : Kareena से Diljit Dosanjh समेत जानिए किसको मिली Black Lady

फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं। हर साल ये अवॉर्ड्स Function बड़ी ही धूम में आयोजित किया जाता है, इस बार भी बड़े बड़े एक्टर्स ने इस फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स की ट्रॉफ़ी अपने नाम की है । फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का पाँचवा एडीशन 1 दिसंबर को मुंबई में रखा गया था, इस दौरान बड़े बड़े स्टार्स से लेकर डायरेक्टर्स और टेक्निकल क्रू समेत कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी ।
Filmfare OTT Awards 2024 Winner List  :  Kareena से Diljit Dosanjh समेत जानिए किसको मिली Black Lady
फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं। हर साल ये अवॉर्ड्स Function बड़ी ही धूम में आयोजित किया जाता है, इस बार भी बड़े बड़े एक्टर्स ने इस फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स की ट्रॉफ़ी अपने नाम की है । फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का पाँचवा एडीशन 1 दिसंबर को मुंबई में रखा गया था, इस दौरान बड़े बड़े स्टार्स से लेकर डायरेक्टर्स और टेक्निकल क्रू समेत कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी । इस बार फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 में फ़िल्म अमर सिंह चमकीला का दबदबा रहा है । सबसे ज़्यादा अवॉर्ड इसी फ़िल्म ने अपने नाम किए हैं। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीद हीरामंडी को  भी कई अवॉर्ड्स मिले हैं,वहीं चलिए आपको बताते हैं की किस एक्टर और एक्ट्रेस ने ये अवार्ड अपने नाम किया है। आइए देखते हैं फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट

बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी - काला पानी
बेस्ट एक्टर, सीरीज़ (मेल): कॉमेडी: राजकुमार राव
बेस्ट एक्टर, सीरीज़ (मेल): ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज़ (फीमेल): कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीज़न 4)
बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज़ (फीमेल): ड्रामा: मनीषा कोइराला (द डायमंड बाज़ार)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज़ (मेल): कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीज़न 3)
बेस्ट सोपर्टिंग एक्टर, सीरीज़ (मेल): ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज़ (फीमेल): कॉमेडी: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज़ (फीमेल): ड्रामा: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीज़न 2)
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी सीरीज: बिस्वपति सरकार (काला पानी) 
बेस्ट(नॉन-फिक्शन) ओरिजनल (सीरीज/स्पेशल): द हंट फॉर वीरप्पन
बेस्ट डायलॉग, सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब)
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, सीरीज: ए जे निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले सीरीज, : किरण यज्ञोपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 - द तेलगी स्टोरी)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर, सीरीज़: सुदीप चटर्जी (ईसी), महेश लिमये (ईसी), ह्यूनस्टांग महापात्रा और रागुल हरिन धारू (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, सीरीज़: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
बेस्ट एडीटिंग, सीरीज: द रेलवे मेन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन,सीरीज: रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज: सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक, सीरीज: संजय लीला भंसाली - (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
बेस्ट वीएफएक्स (सीरीज): फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)
बेस्ट साउंड डिज़ाइन (सीरीज): संजय मौर्य और ऑलविन रेगो
बेस्ट डेब्यू निर्देशक, सीरीज़: शिव रवैल, द रेलवे मेनफ़िल्म कैटेगिरी
बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल: अमर सिंह चमकिला
बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकिला)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): करीना कपूर खान (जाने जान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल): जयदीप अहलावत (महाराज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल): वामिका गब्बी (खुफिया)
बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट ओरीजनल स्टोरी (वेब ओरीजनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकिला)
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन (वेब ओरिजिनल फ़िल्म): सुज़ैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज़)
बेस्ट एडीटिंग (वेब ओरीजनल फिल्म): आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजनल फिल्म): ए आर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट साउंड डिज़ाइन (वेब ओरिजिनल फ़िल्म): धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम, फ़िल्म: ए आर रहमान (अमर सिंह चमकिला)
बेस्ट न्यूकमर डायरेक्टर, फ़िल्म: अर्जुन वरैन सिंह, खो गए हम कहाँ
बेस्ट डेब्यू मेल, फ़िल्म: वेदांग रैना क्रिटिक्स कैटेगिरी
बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स: गन्स एंड गुलाब्स
बेस्ट डायरेक्टर, क्रिटिक्स: मुंबई डायरीज़ सीज़न 2
बेस्ट एक्टर, सीरीज़ (मेल), क्रिटिक्स: ड्रामा: के के मेनन (बंबई मेरी जान)
बेस्ट एक्टर, सीरीज़ (फीमेल), क्रिटिक्स: ड्रामा: हुमा क़ुरैशी (महारानी S03)
बेस्ट फ़िल्म, क्रिटिक्स: जाने जान
बेस्ट एक्टर (मेल), क्रिटिक्स - फ़िल्म: जयदीप अहलावत
बेस्ट एक्टर (फीमेल), क्रिटिक्स - फ़िल्म: अनन्या  पांडे 
Advertisement

Related articles

Advertisement