Advertisement

भोलेनाथ के दर्शन करने वाली Sara Ali Khan पर भड़के कट्टरपंथी!

अब सारा अली खान को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की वजह से ट्रोल किया है, सारा अली खान को भोलेनाथ की भक्ति करता देख कट्टर पंथी एक बार फिर से बौखला गए हैं। दरअसल सारा अली खान की डेब्यू फ़िल्म केदारनाथ को 6 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में सारा ने अपनी इस फ़िल्म के 6 साल पूरे होने पर जश्न बनाया था । सारा बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुँची थी। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।
भोलेनाथ के दर्शन करने वाली Sara Ali Khan पर भड़के  कट्टरपंथी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान अक्सर ही मंदिर जाने की वजह से कट्टर पंथियों के निशाने पर आ जाती हैं। सारा सैफ़ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। एक्ट्रेस  मुस्लिम धर्म से ताल्लुक  रखती हैं, हालाँकि वो सभी धर्मों में विश्वास रखती हैं। एक्ट्रेस अगर मंदिर में जाकर माथा टेकती हैं तो दरगाह जाकर भी चादर चढ़ाती हैं। लेकिन उसके बाद भी कुछ  कट्टर पंथी एक्ट्रेस को ट्रोल करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं। 

अब सारा अली खान को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की वजह से ट्रोल किया है, सारा अली खान को भोलेनाथ की भक्ति करता देख कट्टर पंथी एक बार फिर से बौखला गए हैं। दरअसल सारा अली खान की डेब्यू फ़िल्म केदारनाथ को 6 साल पूरे हो गए हैं। हाल ही में सारा ने अपनी इस फ़िल्म के 6 साल पूरे होने पर जश्न बनाया था । सारा बाबा केदारनाथ के दर्शन करने  के लिए मंदिर पहुँची थी। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । 

केदारनाथ के दर्शन करने पहुँची सारा अली खान ने वहाँ का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा - ‘केदारनाथ’ के 6 साल हो चुके हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे यह कल की ही बात हो और कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे एक पूरा जीवन बीत गया हो, जय भोलेनाथ, मुझे बनाने के लिए शुक्रिया और मुझे जीवन भर की यादें देने के लिए शुक्रिया भोलेनाथ”।

सारा अली खान भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त हैं, यही वजह है की वो शिव की इतनी भक्ति करती हैं, केरदारनाथ के अलावा सारा अली खान महाकाल के भी दर्शन करने अक्सर जाती रहती हैं। हालाँकि सारा अली ख़ान को अब मंदिर में पूजा करता देख कट्टरपंथी भड़क गए हैं। सोशल मीडिया एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा - Kbhi namaj bhi padh liya kr

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Humare Islam me ye sab jhut he bas humara Islam hi true he

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Mam ke Great grandfather, Iftikhar Ali Khan Pataudi, our grandfather, Mansoor Ali Khan Pataudi, Ek strongest kattar muslims thy aor ye mam kedarnath me Pooja karti hain !!

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Lagta hai koi new movie aane wali hai

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - इसका dharam से कई lena dena nahi है  इसको bas apney ko hindu dharam के log mai zinda rehna है, agar itna he dharam pasand है tu apna name Q nahi badalwa leti?

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Kabi Ajmer dargah me ja ya kro

वहीं एक यूज़र ने लिखा - Ye muslim hoke hindu mandiro main kaise ja rahi hai?

इसके अलावा और यूज़र ने लिखा - Tu kha ja rhi hai Hindu temple teri liya to masjid hai Kadarnath Nahi

तो देखा आपने कट्टरपंथी सारा अली खान को इस कदर ट्रोल कर रहे हैं, बता दें कि ये पहली बार नहीं है , जब सारा अली खान को ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी वो कई बार मंदिर जाने की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। बता दें कि सारा अली खान ने साल 2018 में फ़िल्म केदारनाथ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फ़िल्म में  सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत अहम रोल में नज़र आए थे । इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था । अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी । 

बात करे सारा अली खान की आने वाली फ़िल्मों की तो जल्द ही एक्ट्रेस आदित्य राय कपूर के साथ मेट्रो इन दिनों में नज़र आएँगी। इसके अलावा एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ Spy कॉमेडी फ़िल्म में दिखाई देंगी। सारा इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं। वैसे जिस तरह से सारा अली खान को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, उसपर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement