Advertisement

Ganesh Chathuri 2024: Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra और मां के साथ किए लालबागचा राजा के दर्शन !

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी गणपति बप्पा में बहुत विश्वास रखती हैं । हर साल वो गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर पर बप्पा की स्वागत भी करती हैं। वहीं बीते दिन उन्हें ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन करते हुए भी देखा गया।वहीं अब एक्ट्रेस अपने पति राज और पूरे परिवार के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंची है।
Advertisement
Advertisement