Ganesh Chathuri 2024: Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra और मां के साथ किए लालबागचा राजा के दर्शन !
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी गणपति बप्पा में बहुत विश्वास रखती हैं । हर साल वो गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर पर बप्पा की स्वागत भी करती हैं। वहीं बीते दिन उन्हें ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन करते हुए भी देखा गया।वहीं अब एक्ट्रेस अपने पति राज और पूरे परिवार के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंची है।