Advertisement

Gaurav Taneja की पत्नी Ritu Rathee ने दिए विवादास्पद बयान: 'मैं अबला नहीं

फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा की पत्नी ऋतु राठी हाल ही में एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं। वीडियो में वह 'पति की धोखेबाजी' के आरोपों का सामना कर रही हैं, जिसे लेकर उन्होंने खुद पुष्टि की। ऋतु ने कहा कि वह अबला नहीं हैं और अपने पति की सहायता से अपने बच्चों को पालने में सक्षम हैं। इस मामले ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है, जिसमें उनके प्रति समर्थन और आलोचना दोनों देखी जा रही हैं।
Gaurav Taneja की पत्नी Ritu Rathee ने दिए विवादास्पद बयान: 'मैं अबला नहीं
फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) , जिन्हें सोशल मीडिया पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जाना जाता है, वो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में बने हुए है ।वैसे तो वो हमेशा अपनी खुशहाल फैमिली को लेकर चर्चा में रहते हैं। गौरव और उनकी पत्नी ऋतु राठी की दो प्यारी बेटियां हैं, और ये कपल अक्सर अपने फैमिली व्लॉग शेयर करता है। लेकिन हाल ही में, ये खुशहाल परिवार कुछ Negative खबरों की वजह से सुर्खियों में है।

पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला प्रेमानंद महाराज के सामने 'पति की धोखेबाजी' पर सवाल कर रही थी। दावा किया गया कि यह महिला ऋतु राठी हैं। इस पर ऋतु ने खुद एक वीडियो जारी कर पुष्टि की कि वो वही महिला हैं।

वायरल वीडियो में ऋतु राठी ने बयां किया दर्द

ऋतु ने वीडियो में कहा, "क्या वो मैं थी? हां। लेकिन कुछ लोगों को थोड़ा मसाला चाहिए था। मेरे चेहरे पर ज़ूम करके उन्होंने कहा, 'ओह, ये तो ऋतु है।' क्या मैं अबला नारी हूं? नहीं, मैं नहीं हूं। रियालिटी चेक: जो मेड आपके घर में काम करती है, वो अबला नारी है। वो अपनी अनगिनत समस्याओं का सामना करती है। काश आप उसकी समस्याएं हल करने की कोशिश करते।"

ऋतु ने अपने और गौरव के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं अपने बच्चों को पालने में सक्षम हूं। क्या मैं इसलिए सक्षम हूं, क्योंकि मैं एक पायलट हूं? नहीं, बल्कि इसलिए कि मेरे पति ने मुझे इस दौरान मजबूत बनाया है। भारत में कितने पुरुष हैं जो अपनी पत्नी को उसके बराबर सक्षम बनाते हैं?"


उन्होंने आगे कहा, "क्या आपने कभी ईश्वर के सामने अपने दुख, दर्द और दुविधाएं रखी हैं? मैंने रखी हैं। हर रिश्ते में समस्याएं होती हैं। हम सभी में समान गुण होते हैं। सिर्फ इसलिए कि दो लोग अलग हो रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि एक सही है और दूसरा गलत।"

ऋतु ने कहा, "मैं उस आदमी का सम्मान करती हूं। मैं उसे जानती हूं, और मुझे उसके सिद्धांतों के बारे में आपकी राय की जरूरत नहीं है। मैंने उसे हर परिस्थिति में देखा है। आज मैंने सीखा है कि कभी-कभी चुप्पी बहुत बड़ा अन्याय हो सकती है। अगर मैंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी, तो यह किसी और के लिए बहुत बड़ी गलती हो सकती है। मैं उन आठ वर्षों को नहीं भूल सकती जो मैंने उसके साथ बिताए हैं, और इसके लिए मैं उसका सम्मान करती हूं।"

बता दें ऋतु ने अपने और गौरव के रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा कि वो अपने बच्चों को पालने में सक्षम हैं, और इसका श्रेय उनके पति को दिया। उन्होंने ये भी बताया कि हर रिश्ते में संघर्ष होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पति पर सवाल उठाए जाएं।वैसे बता दें इस विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है, जिसमें लोग ऋतु का support भी कर रहे हैं और उन पर criticism भी कर रहे हैं।



Advertisement
Advertisement