Advertisement

Goa के CM Parmod Sawant ने Vicky Kaushal की Chhaava को किया TAX Free !

छावा को हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था । वहीं अब गोवा के सीएम भी विक्की कोशल की फिल्म छावा पर मेहरबान हो गए हैं। दरअसल गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है।
Goa के CM Parmod Sawant ने Vicky Kaushal की Chhaava को किया TAX Free   !
विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा थियेटर्स पर बवाल काट रही है । छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनी इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है, फैंस से लेकर critics की तरफ़ से इस फिल्म को thumbs up मिला है । विक्की कोशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई करने में कामयाब हो रही है ।  जिस तरह की उम्मीद इस फिल्म से की जा रही थी । इसने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है। 

 गोवा में भी टैक्स फ्री हुई छावा !

छावा को हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था । वहीं अब गोवा के सीएम भी विक्की कोशल की फिल्म छावा पर मेहरबान हो गए हैं। दरअसल गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है।  

सीएम प्रमोद सावंत ने छावा पर क्या कहा !

सीएम प्रमोद सावंत ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, “छत्रपति संभाजी महाराज की जय! मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है।“विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, साहस की खोज करने वाली फिल्म है और गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर ला रही है। मुगलों, पुर्तगालियों के खिलाफ वीरतापूर्वक लड़ने वाले हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

सीएम मोहन यादव क्या बोले ?

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विक्की कोशल की फिल्म छावा पर मेहरबान हुए थे । मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जन्म जयंती पर संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मोहन यादव ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए X पर लिखा - छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।"

इससे पहले मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके जयंती के अवसर पर शिवाजी को नमन किया था। उन्होंने लिखा, "हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक, वीर शिरोमणि एवं राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। मातृभूमि के सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।"

छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर मचाया धमाल ! 

बता दें कि  विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर को नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की माँग भी की जा रही है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना  मुगल बादशाह औरंगजेब  के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में दमदार काम किया है। 

बता दें कि फिल्म छावा का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था । जहां एक तरफ फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ़ इस फिल्म को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। बड़े - बड़े स्टार्स से सजी ये फिल्म कुछ सीन्स की वजह से विवादों में घिर गई है। फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ डांस करते नजर आए थे। 

14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए थे । 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 288 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है। 
Advertisement
Advertisement