Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने खुद को मारी गोली , अस्पताल में हुए भर्ती ...
Govinda: बॉलीवुड के 90s के एक्टर गोविंदा ने खुद को मारी गोली हुए जख़्मी। आज सुबह 5 बजे के करीब उनके पैर पर लगी गोली। बताया जा रहा है की गोविंदा बंदूक को साफ़ कर रहे थे इसी दौरान बंदूक से निकली गोली ने उनको खून से तरबतर कर दिया।जिसकी वजह से उनको CRIT अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक गोली चलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बंदूक को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद तुरंत पुलिस जांच में जुट गई है।
खतरे से बाहर गोविंदा
वहीं गोविंदा के मैनेजर ने ANI को बताया की अभिनेता और शिवसेना के नेता गोविंदा कोलकाता जानें की तैयारी कर रहे थे। वे लाइसेंस रिवॉल्वर को सफाई करके रख रहे थे इसी दौरान रिवाल्वर उनके हाथ से छूट गयी और गोली चलने की वजह से उनके घुटने के नीचे लग गई और वो घायल हो गए। गोविंदा के मैनेजर ने मीडिया रिपोर्टर्स को बताते हुए कहा की अब एक्टर की हालात खतरे से बाहर है। अभी उनकी गोली को निकाल दिया गया है , अब उनकी हालात ठीक है।लेकिन अभी वो अस्पातल में ही है।
कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया शिवसेना
हाल ही में एक्टर ने चुनाव से पहले महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ज्वाइन की थी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने खूब प्रचार भी किया। बता दे , सुनीता से गोविंदा की शादी हई है। एक्टर के दो बच्चे है। एक बेटा और एक बेटी , दोनों बच्चे भी फ़िल्मी दुनिया के हिस्सा है। बेटी फिल्म में एंट्री कर चुकी है बीटा डेब्यू की तैयारी में है।
जबरदस्त फिल्मों से शुरू किया अपना सफर
वहीं आपको बता दे , गोविंदा ने अपने करियर में कई फिल्मे दी है। 'कुली नंबर 1' , 'हसीना मान जाएगी' ,'स्वर्ग' , ;साजन चले ससुराल' जैसी मेगा हिट फिल्मों के लिए जानें जाते है , जिसमे उन्होंने अपने किरीदार से लोगो को हँसा हँसा के खूब लोट पॉट किया है। ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म देने वाले के लिए उनकी इंडस्ट्री में अलग सी पहचान है। आखिरी बार एक्टर 2019 में आयी फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आये थे।