Advertisement

ये हमारे देश के हनुमान है’ Amit Shah की तारीफ़ कर Varun Dhawan ने पूछ डाला ये कैसा सवाल ?

पॉलिटिक्स का चाणक्य कहने जाने वाले अमित शाह को किसी ने हनुमान की उपाधी दे दी है। भगवान हनुमान श्रीराम राम के सबसे बड़े भक्त हैं। वो ख़ुद को प्रभू श्रीराम का सेवक मानते हैं, राम तो हनुमान के कर्ण कर्ण में बसे हैं, हनुमान जी और भगवान राम के बीच के रिश्ते को गुरु और उनके भक्त के बीच बंधन का आदर्श उदाहरण माना जाता है। अब बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर ने अमित शाह को देश का हनुमान बता दिया है जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं।
ये हमारे देश के हनुमान है’ Amit Shah की तारीफ़ कर Varun Dhawan ने पूछ डाला ये कैसा सवाल ?
देश के गृहमंत्री अमित शाह को पॉलिटिक्स का चाणक्य कहा जाता है। वो चुनाव में हारी हुई बाज़ी को इस तरह से पलट देते हैं की उनकी  रणनीति से विपक्ष भी डर जाता है। गोवा के चुनावों से लेकर हरियाणा के चुनावों में जिस तरह से हारी हुई बाज़ी को अमित शाह ने पलट दिया उससे हर कोई वाक़िफ़ है । पॉलिटिक्स का चाणक्य कहने जाने वाले अमित शाह को किसी ने अब हनुमान की उपाधी दे दी है। 

भगवान हनुमान श्रीराम राम के सबसे बड़े भक्त हैं। वो ख़ुद को प्रभू श्रीराम का सेवक मानते हैं, राम तो हनुमान के कर्ण कर्ण में बसे हैं, हनुमान जी और भगवान राम के बीच के रिश्ते को गुरु और उनके भक्त के बीच बंधन का आदर्श उदाहरण माना जाता है। अब बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर ने अमित शाह को देश का हनुमान बता दिया है जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं। 

बता दें कि हाल ही में अमित शाह एक मीडिया हाउस के इवेंट में पहुँचे थे । इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन भी पहुँचे थे । इवेंट के दौरान अमित शाह ने कई सवालों के जवाब दिए थे । वरूण धवन ने भी इस इवेंट के दौरान अमित शाह से बेहद ही ख़ास सवाल जवाब किए । जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहे हैं। वरूण धवन  जैसे ही सवाल पूछते हैं तभी गृह मंत्री अमित शाह मजाकिया अंदाज में क़हते हैं की इन लोगों की तरह पत्रकार मत बन जाना। वरूण की तारीफ़ करते हुए शाह क़हते हैं बहुत अच्छा  कर रहा है लड़का ।  ये बात सुनकर वरूण हंस पड़ते हैं 

फिर एक्टर अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं की - आपने काफी कुछ कहा है जिसे सुनकर काफी प्रभावित हुआ हूं मैं। मुझे एक सवाल पूछना था आपसे कि भगवान राम में और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के लिए खुद की इंटरेस्ट धर्म (ड्यूटी) से तय होता है कि मुझे करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के इंटरेस्ट से तय होता है। ये फर्क है राम और रावण में। राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे और रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया।

वहीं इसके बाद वरूण कहते हैं - आपने अहंकार पर बोला था, तो मेरे दिमाग में और दिल में एक चीज आई थी कि जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था। इस पर अमित शाह ने कहा कि ये दोनों भी धर्म की डेफिनेशन में ही आ जाते हैं। 

अमित शाह का जवाब सुनकर वरुण धवन इस कदर खुश हो जाते हैं की उनकी तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पाते । एक्टर ने सभी के सामने अमित शाह की तारीफ़ करते हुए कहा -  एक और चीज मैं आपको कहना चाहता हूं कि आज मैंने आपको लाइव देखा है, बहुत बार टीवी पर देखा है। लोग आपको पॉलिटिक्स का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि ये हमारे देश के हनुमान हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर रहे हैं।

अब वरुण धवन जहां अमित शाह को देश का हनुमान बता रहे हैं, वहीं कंगना रनौत ने कुछ महीनों पहले पीएम मोदी को अवतार बताया था, उनकी तुलना प्रभू राम से कर दी थी । बता दें कि जिस तरह से बॉलीवुड का झुकाव अब सनातन की तरफ़ बढ़ रहा है और काफ़ी कुछ बयां कर रहा है । बात करें वरुण धवन की तो एक्टर बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म बेबी जॉन की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं वो जमकर अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फ़िल्म को कालिस ने डायरेक्ट किया है, जबकि एटली ने इसे प्रोड्यूस किया है । फ़िल्म में वरूण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम रोल में नज़र आएँगी । ये फ़िल्म 25 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज़ होगी।
Advertisement
Advertisement