‘हीरामंडी’ की एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीक़े से रचाई शादी!
अदिति राव हैदरी ने बॉयफ़्रेंड और साउथ के एक्टर सिद्धार्थ के साथ गुपचुप तरीक़े से शादी रचा ली है | हालाँकि शादी के बाद अदिति ने ऑफिशियली अपने इंस्टा पर पोस्ट करके सबको जानकारी दे दी है | अदिति हैदरी ने सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें साझा की है | जिसमें दोनों कपल के बीच की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखी जा सकती है |

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक़्त शादियों का सीज़न चल रहा है | पिछले कुछ महीनों में कई celebrities शादियों के बंधन में बंधे हैं | इनमें से कुछ शादियाँ हाइ प्रोफ़ाइल रही हैं, तो कुछ शादियाँ साधारण तरीक़े से की गई जिसकी कानों-कान किसी को ख़बर भी नहीं हुई | और बहुत ही सीमित लोगों को आमंत्रित भी किया गया | जैसे एक्टर रणदीप हुड्डा ने अभी हाल ही में शादी की है, इनके अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अभी हाल ही में शादी रचाई और इन दोनों ही सेलेब्स की शादी में बहुत ही सीमित लोग शामिल हुए | बहुतों को तो कानों-कान ख़बर भी नहीं हुई | अब इनके बाद एक और कपल ने अचानक शादी करके सबको चौंका दिया है | जी हाँ, ये एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हैं जिन्होंने अपने बॉयफ़्रेंड और साउथ के एक्टर सिद्धार्थ के साथ गुपचुप तरीक़े से शादी रचा ली है | हालाँकि शादी के बाद अदिति ने ऑफिशियली अपने इंस्टा पर पोस्ट करके सबको जानकारी दे दी है | अदिति हैदरी ने सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें साझा की है | जिसमें दोनों कपल के बीच की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखी जा सकती है | दोनों ही कपल ने साउथ ट्रेडिशन से शादी की है | अदिति ने सिद्धार्थ के साथ शादी की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए शानदार कैप्शन दिया है | उन्होंने लिखा- ‘आप मेरे सूरज, चाँद और तारे-सितारे हो। अनंत काल तक मेरे soulmate बने रहने के लिए… हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए… प्यार और ज़िंदगी में रोशनी लाने लिए। मिसेज़ और मिस्टर अदु-सिद्धू।’
आपको बता दें कि दोनों की ही ये दूसरी शादी है | सिद्धार्थ ने पहली शादी साल 2003 में मेघना नारायण के साथ की थी | लेकिन साल 2007 में शादी टूट गई और दोनों ही अलग हो गए | हालाँकि दोनों क्यों अलग हुए इसकी असल वजह पता नहीं लग पाई | वहीं, अगर अदिति की पहली शादी की बात की जाए तो उन्होंने पहली शादी साल 2002 में वकील और पूर्व एक्टर सत्यदीप मिश्रा से की थी, लेकिन चार साल बाद ही इनके बीच खटास आ गई और रिश्ता टूट गया | वहीं, अब अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी को लेकर बताया जाता है कि दोनों की मुलाक़ात फ़िल्म ‘महा समुद्रम’ के दौरान हुई थी | उसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ीं | कई इवेंट्स और पार्टी में कपल को स्पॉट किया गया और अब आख़िरकार दोनों ने शादी भी कर ली |
अदिति राव हैदरी ने अभी हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में कमाल का काम किया है | इस सीरीज़ में अदिति ने बिब्बो जान का किरदार निभाया है और इस किरदार ने सबका दिल जीत लिया है | इस किरदार के लिए अदिति राव ने खूब सुर्ख़ियाँ बटोरी थी और अब शादी को लेकर अदिति राव की खूब चर्चा हो रही है |