Advertisement

Hema Malini ने महिला Fan संग कर डाली ऐसी हरकत, लोग बोले - दूसरी जया बच्चन..

सपा सासंद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने जिस तरह से सदन में सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान किया था। उसकी वजह से वो खूब ट्रोल हुई थी।वहीं अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से हो रही है। आख़िर हेमा मालिनी ने ऐसा क्या कर दिया, जिसकी वजह से लोगों ने जया बच्चन से उनकी तुलना कर दी। चलिए बताते हैं आपको।
Hema Malini ने महिला Fan संग कर डाली ऐसी हरकत, लोग बोले - दूसरी जया बच्चन..
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने ग़ुस्सैल और अड़ियल रवैये की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार जया बच्चन अपने बुरे बर्ताव की वजह से लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। मीडिया पर भड़कना जया बच्चन के लिए आम सी बात हो गई है। अब तो वो सदन में भी बदतमीज़ी करने पर उतर जाती हैं। कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने जिस तरह से सदन में सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान किया था। उसकी वजह से वो खूब ट्रोल हुई थी।वहीं अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से हो रही है। आख़िर हेमा मालिनी ने ऐसा क्या कर दिया, जिसकी वजह से लोगों ने जया बच्चन से उनकी तुलना कर दी। चलिए बताते हैं आपको।

जया बच्चन से हुई हेमा मालिनी  की तुलना !

दरअसल सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गईं है। बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी भजन लॉन्च इवेंट के लिए इस्कॉन टेंपल पहुंची थी।जहां एक महिला ने उनके साथ  तस्वीर खिंचाई थी। लेकिन उस महिला फ़ैन को हेमा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।बता दें कि इवेंट के दौरान एक महिला फ़ैन हेमा मालिनी के पास फ़ोटो खिंचवाने आती है। जैसे ही महिला हेमा की कमर पर हाथ रखती हैं वो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आता, जिसके बाद हेमा तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं हाथ मत लगाओ।वीडियो में साफ़ दिख रहा है की हेमा मालिनी काफ़ी uncomfortable  महसूस कर रही है।हेमा को अच्छा नहीं लग रहा है जिस तरह से महिला उनके साथ सटके खड़ी हैं। उनके चहेरे के Expression साफ दिख रहे हैं।

अब हेमा मालिनी के इस बर्ताव को देख लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।लोग जया बच्चन का जिक्र कर हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं…..एक यूजर ने लिखा - जया बच्चन और हेमा मालिनी सबसे क्रोधी महिला सेलिब्रिटी हैं
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Yeh aur Jaya same hai
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- jaya Amitabh Bachan ki Behen hai
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - Jaya bachchan Ka elite version
वहीं एक  और यूजर ने लिखा - ये तो Jaya bachan part 2 है 
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - जिस पब्लिक की वजह से यह लोग आज जिस जगह पर है उसे पब्लिक से इनको दिक्कत है ,,,इन लोगों को वैल्यू देना ही बंद कर देना चाहिए
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Jaya ki Bahan
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Jaya bachan hoti to bhag ke chali jati
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Another version of Jaya Bacchan!!!
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Jaya bachchan और इसमे एक जैसा घमंड है 

तो देखा आपने लोग किस कदर हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें दूसरी जया बच्चन बता रहे हैं।बता दें कि हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से सांसद बनी है। वो लगातार तीन बार मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव जीती हैं। 75 साल की होने के बाद भी हेमा मालिनी ने तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन जिस तरह से इस इवेंट में हेमा मालिनी ने महिला फ़ैन के साथ बर्ताव किया है। उसकी वजह से उनकी जमकर फ़ज़ीहत हो रही है।यही वजह है की लोग उन्हें दूसरी जया बच्चन बता रहे हैं।

बता दें कि जया बच्चन काफ़ी दिनों में सदन में पति के नाम से बुलाए जाने पर भड़क रही थी। जबकि काग़ज़ों में उनका नाम जया अमिताभ बच्चन ही दिया गया है। इसीलिए सभा पति उन्हें जया अमिताभ बच्चन बोलकर ही संबोधित करते हैं। लेकिन जया बच्चन बार बार अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहीं थी।कुछ दिनों पहले तो जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठा दिए थे।जिसके बाद धनखड़ ने सदन में मौजूद भी लोगों के सामने जया बच्चन को जमकर लताड़ लगाई थी।वैसे जिस तरह से लोग हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से कर रहे हैं उसने सभी को चौंका दिया है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।
Advertisement
Advertisement