Advertisement

इधर बच्चन सरनेम से चिढ़ रहीं Jaya Bachchan , उधर बहू Aishwarya का बयान Viral हो गया !

हाल ही में राज्यसभा के सभापति ज़गदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया था।जिसके बाद सपा संसद इस कदर भड़क गई की उन्होंने जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए दिए थे। वहीं इस बीच जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वो बच्चन सरनेम पर अपना रिएक्शन देती दिख रही हैं।
इधर बच्चन सरनेम से चिढ़ रहीं Jaya Bachchan , उधर बहू Aishwarya का बयान Viral हो गया !

सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने अड़ियल और गुस्सैल रवैये के लिए जानी जाती हैं राज्यसभा में जया बच्चन बार बार भड़क जाती हैं पता नहीं जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने से क्या दिक़्क़त है जो इस बात को लेकर वो बार बार राज्यसभा में भड़क जाती हैं कुछ दिनों पहले वो इसी बात को लेकर उपसभापति हरिवंश पर सदन में भड़क गई थी हरिवंश ने सपा संसद को जया अमिताभ बच्चन बोलकर संबोधित किया था इस पर हंगामा मचाते हुए जया ने कहा था की आज के समय में औरतों को उनके पति के नाम से जाना जाता है । जैसे किसी औरत की खुद की कोई पहचान नहीं है।जिसके बाद उपसभापति ने कहा था की उन्होंने वही नाम पुकारा जो काग़ज़ों में दर्ज है ।अब जया एक बार फिर से इसे लेकर बवाल मचाया हाल ही में राज्यसभा के सभापति ज़गदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया था जिसके बाद सपा संसद इस कदर भड़क गई की उन्होंने जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए दिए थेजया ने सभापति पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया की जगदीप धनखड़ के बात करने का लहजा ठीक नहीं हैजया बच्चन की ये बातें सुनकर जगदीप धनखड़ को इस कदर गुस्सा आया  की उन्होंने सदन में सबके सामने जया की क्लास लगा दीअमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किए जाने पर जया बच्चन को जहां बार बार दिक़्क़त हो रही है वहीं इस बीच जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो बच्चन सरनेम पर अपना रिएक्शन देती दिख रही हैंजिस अंदाज में ऐश्वर्या ने बच्चन सरनेम पर अपना जवाब दिया है उसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा हैवायरल हो रहा ये वीडियो ऐश्वर्या के इंटरव्यू का है अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पूछा गया की क्या ऐश्वर्या राय बच्चन अब उनका ऑफिशली नाम है इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा की - 'ओह माय गॉड! हाय अनु बस वही रेगुलर ऐश्वर्या, बस वही है, जिस नाम से आप मुझे पहले जानते थे।' 


एक्ट्रेस  से आगे पूछा गया की क्या सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन है या फिर सिर्फ ऐश्वर्या बच्चन। इस बात का जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन कहती हैं की - प्रोफेशनल ग्रैउंड पर नाम ऐश्वर्या राय ही है। मैंने अभिषेक बच्चन से शादी की है तो जाहिर तौर पर ऐश्वर्या बच्चन ही होगा, तो आप कुछ भी पुकार सकते हैं जो सही लगे।'


तो देखा आपने ऐश्वर्या ने अपने पूराने इंटरव्यू में बच्चन सरनेम पर बात करते हुए शानदार अंदाज में जवाब दिया है और कह दिया है की आप कुछ भी पुकार सकते हैं जो सही लगे..अब ऐश्वर्या के इस बयान पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं….एक यूज़र ने लिखा - उन्होंने वास्तव में महिलाओं के लिए मिड सर नेम का चलन शुरू किया


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - वो हमेशा बहुत विनम्र और जमीन से जुड़ी हुई रही हैं


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ऐश्वर्या एक Aura हैं जिस तरह से उन्होंने इस प्रश्न को संभाला वह पूरी तरह से उनकी बुद्धिमत्ता और सुंदरता का प्रतीक था।


कहना ग़लत नहीं होगा की जहां एक तरफ़ ऐश्वर्या राय बच्चन ने बच्चन सरनेम के सवाल पर शानदार जवाब देकर सभी को खुश कर दिया है।वहीं उनकी सास जया बच्चन राज्यसभा में जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने पर भड़क रही हैं।दरअसल हाल ही में राज्य सभा में सभापति धनखड़ ने जैसे ही सपा संसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलायाबस क्या था जया बच्चन भड़क गईं और सभापति की टोन पर सवाल उठा दिए साथ ही उन्हें बॉडी लैंग्वेज समझाने लगीजया बच्चन ने कहा की - मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं एक्सप्रेशन समझती हूं। और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है, हम सहयोगी हैं सर, मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी...'


जया बच्चन की ये बातें सुनकर सभापति जगदीप धनकड़ को किस कदर ग़ुस्सा आया की उन्होंने जया को बीच में टोका और बैठने को कहा। लेकिन वो नहीं मानी, सभपति ने कई बार बार जया को बैठने के लिए बोला।लेकिन उनका अड़ियल रवैया देख सत्ता पक्ष ने भी जमकर शोर मचाया।तभी जया बच्चन को लताड़ लगाते हुए जगदीप धनखड़  ने कहा की - जया जी आपने बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। आप जानती हैं एक एक्टर भी डायरेक्टर के निर्देश पर ही ऐक्टिंग करता है। आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं।


धनखड़ ने आगे कहा की - हर दिन मैं रिपीट नहीं कहना चाहता हूं कि मैं वैसा शख्स हूं जो आउट ऑफ द वे जाकर ऐसा नहीं कहता, लेकिन आपने मेरे टोन, मेरे लहजे तक चली गई। मैंने बहुत एवॉयड किया। आप कोई होंगी, आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसा मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है, यहां जो बैठा है उसकी भी प्रतिष्ठा है।'


अब जया बच्चन के इस विवाद के बाद से ही ऐश्वर्या राय बच्चन का ये पूराना वीडियो वायरल हो रहा है। लोग जया बच्चन और ऐश्वर्या के बीच तुलना कर रहे हैं।बताते चलें की बच्चन परिवार काफ़ी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा की अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन ग्रे डिवोर्स ले सकते हैं।वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन का पूराना वीडियो काफी हो रह है ।

Advertisement
Advertisement