Hina Khan को हुआ Breast Cancer,TV Industry हुई दंग !
इतना ही नहीं ने फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए भी कहा है हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा - मैं सभी अफवाहों को एड्रेस करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरुरी न्यूज बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक कर रही हूं. मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो गया है. मैं इससे लड़ने के लिए जो जरुरी है वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूं.।
आगे हिना ने लिखा- 'मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं. मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं. इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है. मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं. हमें उम्मीद है कि मैं इससे बाहर निकलेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलूंगी. कृपा आपका प्यार और दुआएं भेजें.'
बता दें कि इस ख़बर के सामने के बाद से ही फैंस के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी हिना खान के लिए दुआ कर रहे हैं और उन्हें इस समय में मज़बूत रहने के लिए सलाह दे रहे हैं।टीवी एक्टर मौसीन खान ने लिखा - All Our Prayers Love Wishes for You May You recover as soon as possible. Wishing You the World.वहीं नकुल मेहता ने लिखा - You got this, HK Prayers & strength for complete recovery.इसके अलावा अविका गौर ने ने लिखा - You are a fighter Praying for you. वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Dear Hina,You are a strong girl & definitely you will be fine very very soon .We all are praying for your speedy recovery without any pain!! Sherni hai tu Sending you all my love and support.
ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है?
ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो ब्रेस्ट के टिशू में शुरू होता है और फिर ब्रेस्ट के सेल्स में धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। जब कैंसर के सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं तो वह ट्यूमर का रूप ले लेती है और फिर ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है।
बात करें हिना खान की तो एक्ट्रेस ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरूआत की थी, इस शो के जरीए एक्ट्रेस घर घर में फ़ेमस हो गई थी।इस शो के बाद एक्ट्रेस बिग बॉस सीज़न 11 और ख़तरों के खिलाड़ी जैसे शो में नज़र आई, इन शोज़ के जरीए हिना ने अपनी बहू वाली इमेज को तोड़ दी थी और एक fashion icon बन गई थी।इसके अलावा हिना खान एकता कपूर के शो नागिन में भी दिखाई दे चुकी है, वहीं उन्होंने एकता के ही शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोंमोलिका का किरदार निभाया था।हिना खान ने फिल्म hacked के जरीए बॉलीवुड में कदम रखा था।वहीं हाल ही में वो पंजाबी फिल्म शिंदे शिंदे नो पापा में दिखाई दी थी।हालांकि हिना ने फैंस के साथ ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी शेयर सभी को चौंका दिया है।