ब्रेस्ट कैंसर के बीच जश्न में डूबी Hina Khan, वजह जानकर सब होंगे Shocked !
ब़ॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने हिना के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की थी । फ़िलहाल इनदिनों हिना खान की कीमोथेरेपी चल रही है । कैंसर से लड़ रहीं हिना खान अभी भी खूब काम कर रही हैं । वहीं 2 अक्टूबर को हिना खान 37 साल की हो जाएँगी । लेकिन एक्ट्रेस अभी से जश्न में डूब गईं हैं ।
टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकीं हिना खान बीते कई दिनों से अपने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है । जब एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था । तब हर कोई हैरान रह गया था । ब़ॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने हिना के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की थी । फ़िलहाल इनदिनों हिना खान की कीमोथेरेपी चल रही है । कैंसर से लड़ रहीं हिना खान अभी भी खूब काम कर रही हैं । हाल ही में हिना खान ने Ramp Walk किया था । जिसमें वो दुल्हन के गेटअप में बेहद ही प्यारी लग रही थी । वहीं हाल ही में हिना खान एक इवेंट में भी पहुंची थी । जिसमे वो बेहद ही प्यारी लग ही थी ।
बता दें कि 2 अक्टूबर को हिना खान 37 साल की हो जाएँगी । लेकिन एक्ट्रेस अभी से जश्न में डूब गईं हैं । दरअसल हिना ख़ान ने 8 दिन पहले ही जन्मदिन का जश्न मनाना शुरु कर दिया है । यूं कहे कहीं एक्ट्रेस ने जन्मदिन से 9 दिन पहले ही इस जश्न में डूबने का फैसला कर लिया है। बता दें कि इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने अपने 20.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया । जिसमें उन्होंने गुलाब की नाजुक पंखुड़ियों से सजे एक शानदार केक का स्नैपशॉट पोस्ट किया और उसके ऊपर एक सुनहरी मोमबत्ती रखी। केक की खूबसूरती उनके कैप्शन से मेल खाती है, जिसमें लिखा है- जश्न शुरू हो गया है, फर्स्ट केक।
ये सरल लेकिन सुंदर इशारा उनके जन्मदिन के जश्न की शुरुआत को दर्शाता है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जीवन के खास पलों को गले लगाते हुए आशा और खुशी बिखेरता है। बता दें कि हिना ने 11 सितंबर को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया था। उन्होंने कहा कि उनका 'म्यूकोसाइटिस' पहले से काफी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया था । हिना खान ने लिखा था- ''मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।''
बात करें हिना खान के वर्क व्रंट की तो एक्ट्रेस ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरूआत की थी । इस शो के जरीए एक्ट्रेस घर घर में फ़ेमस हो गई थी । इस शो के बाद एक्ट्रेस बिग बॉस सीज़न 11 और ख़तरों के खिलाड़ी जैसे शो में नज़र आई । इन शोज़ के जरीए हिना ने अपनी बहू वाली इमेज को तोड़ दी थी और एक fashion icon बन गई थी । इसके अलावा हिना खान एकता कपूर के शो नागिन में भी दिखाई दे चुकी है । वहीं उन्होंने एकता के ही शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोंमोलिका का किरदार निभाया था । हिना खान ने फिल्म hacked के जरीए बॉलीवुड में कदम रखा था । इसके बाद वो विशलिस्ट और स्मार्टफोन नाम की फिल्म का हिस्सा रही हैं ।
वैसे हाल ही में हिना खान पंजाबी फिल्म शिंदे शिंदे नो पापा में दिखाई दी थी । टीवी सीरीयल और मूवीज के अलावा हिना खान ने म्यूजिक वीडियोज में भी किया है । एक्ट्रेस ने भसूड़ी , रांझणा, हमको तुम मिल गए, पत्थर वारगी, बारिश बन जाना, मैं भी बर्बाद , मोहब्बत है, बरसात आ गई जैसे म्यूजिक वीडियो और असीस कौर एवं साज भट्ट के हालिया ट्रैक हल्की हल्की सी में अभिनय किया है। बताते चलें की जल्द ही हिना खान कंट्री ऑफ ब्लाइंड नाम की फिल्म में नजर आएंगी । वैसे फिलहाल तो हर कोई हिना खान के एक दम ठीक होने की कामना कर रहा है ।
Source: IANS