Hina Khan की पलकें भी झड़ीं, कैंसर से जूझती एक्ट्रेस का इमोशनल मैसेज
इसके साथ ही, हिना ने बताया कि वो पिछले काफी समय से नकली पलकें नहीं लगाती थीं, लेकिन अब उन्हें अपने शूट्स के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। "कोई बात नहीं, सब ठीक हो जाएगा," उन्होंने अपने हौसले को बनाए रखते हुए कहा।वैसे हिना कि बातें हमें ये सिखाती है कि कैसे मुश्किल समय में भी हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए।
बता दें हाल ही में, हिना ने अपना 37वां जन्मदिन भी मनाया। इस अवसर पर, उन्होंने अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया और कहा, "आप सभी, मेरे हिनाहोलिक्स, मेरी ताकत हैं। आप हमेशा मेरे साथ रहे हैं, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।"
हिना खान की ये कहानी सिर्फ उनके हिम्मत को नहीं दिखाती, बल्कि ये हमें ये भी सिखाती है कि मुश्किल हालात का सामना कैसे किया जाता है।दिलचस्प बात तो ये है कि हिना इस मुश्किल समय में भी काम कर रही हैं और अपने projects को आगे बढ़ा रही हैं। उनकी हिम्मत और positivity न केवल उन्हें, बल्कि सभी को इंस्पायर करती है।