Advertisement

Adah Sharma पर की इस हरकत पर भड़के हिंदू , बोले 'मैकेनिकल बकरा' भी दान करना

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हमेशा ही अपनी फ़िल्मों और बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं।द केरल स्टोरी जैसी फ़िल्म करके लोगों का दिल जीतने वाली अदा शर्मा अब लोगों के निशाने पर आ गई है।
Adah Sharma पर की इस हरकत पर भड़के हिंदू , बोले 'मैकेनिकल बकरा' भी दान करना

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) हमेशा ही अपनी फ़िल्मों और बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं।द केरल स्टोरी जैसी फ़िल्म करके लोगों का दिल जीतने वाली अदा शर्मा अब लोगों के निशाने पर आ गई है।एक्ट्रेस ने अब कुछ ऐसा कर दिया है।जिसकी वजह से हिंदुओं का ग़ुस्सा उनपर फूट पड़ा है, आख़िर ऐसा भी क्या हो गया ?दरअसल बात कुछ ऐसी है की अशा शर्मा ने PETA यानि पीपुल फ़ॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के साथ मिलकर तिरूवनंतपुरम में पूर्णमिकावु मंदिर को हाथी के वास्तिवक आकार का एक मैकेनिकल हाथी पूर्णमिकावु मंदिर को दान में दिया गया है। बताया जा रहा है की ये मैकेनिकल हाथी इस शर्त पर मंदिर को दान किया गया है।ताकि कभी भी समारोहों और पूजा अनुष्ठानों के लिए असली हाथियों का इस्तेमाल ना किया जाए, ना ही उन्हें किराय पर लिया जाए।

अदा शर्मा पर की इस हरकत पर भड़के हिंदू 

दरअसल हाथियों का इस्तेमाल करने से अब कई लोगों की जान जा चुकी है।यही वजह है की पेटा और अदा शर्मा (Adah Sharma) ने ये मैकेनिकल हाथी पूर्णमिकावु मंदिर को दान में दिया है।बताया जा रहा है की ये हाथी 3 मीटर लंबा और 800 किलोग्राम का है।मंदिर में हाथी दान करने पर अदा शर्मा ने कहा की - ‘‘प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति हमें अपनी गहरी सांस्कृतिक परंपराओं और विरासत को संरक्षित करने का अवसर देती है, साथ ही लुप्तप्राय हाथियों को जंगल में अपने परिवारों के साथ रहने की अनुमति देती हैमुझे पेटा-इंडिया के साथ इस यांत्रिक हाथी का योगदान देकर बहुत खुशी हो रही है, जिससे श्रद्धालु पवित्र अनुष्ठानों में इस तरह से भाग ले सकेंगे, जो मनुष्यों के लिए सुरक्षित होने के साथ-साथ पशुओं के लिए भी सम्मानजनक होगा.

अब केरल के पूर्णमिकावु मंदिर में मैकेनिकल हाथी का दान कर PETA और अदा शर्मा बुरी तरह से फँस गए हैं।सोशल मीडिया पर PETA और अदा शर्मा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।एक यूज़र ने लिखा - अदा शर्मा से ये उम्मीद नहीं थी. इन जोकरों को यह एहसास होना चाहिए कि हाथी जंगल की बजाय मंदिरों में अधिक सुरक्षित हैं।वहीं एक और यूज़र ने लिखा - ये धोखेबाज़ यह वादा करने के बाद कि किसी की कुर्बानी नहीं दी जाएगी, मस्जिदों को यांत्रिक दान क्यों नहीं दे रहे हैं? इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - अदा_शर्मा अजीब बात है कि बकरा ईद के लिए आपकी भावनाओं में कोई हलचल नहीं हुई? अभी-अभी पॉपुलर हुई हो, वोकिज्म के चक्कर में अपनी लगवा मत लेना।  Warna koi Periodic Table ya bakri le kar field me koodna ya puppy massage time wala dhong, kuch kaam nahi ayega . वहीं एक और यूज़र ने लिखा -  पेटा और अदा शर्मा क्या आपके पास EID के लिए मैकेनिकल goat,  गाय और ऊंट आदि भी हैं? इनमें से बहुत सारे साल भर में मारे जा रहे हैं या आप EID पर अपवाद लेते हैं?

तो देखा आपने लोग किस कदर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। हिंदुओं ने जमकर अदा शर्मा और पीटा के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है। साथ ही लोगों ने ये तक कह दिया है की ईद पर भी मैकेनिकल बकरे दान किए जाएँ।बता दें कि पेटा इंडिया के Emergency rescue coordinator Sreekutty Rajeev ने मंदिर में मैकेनिकल हाथी दान करने पर कहा की - यह पेटा इंडिया और अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा दान किया गया तीसरा हाथी है। केरल में हाथियों का व्यापक रूप से धार्मिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। यह बहुत आम बात है कि केरल में हर साल हाथियों के बीच से भागने के मामले भी सामने आते हैं। केरल में भी हर साल रिपोर्ट की जाती है। हेरिटेज टास्क फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में विभिन्न धार्मिक उद्देश्यों के लिए हाथियों द्वारा 526 लोगों की मौत हुई है। इन सभी को सुधारने के लिए हमने इस यांत्रिक हाथी को पेश किया है। केरल के जिन भी मंदिरों को हम ये हाथी दान कर रहे हैं, उन्होंने हमसे वादा किया है कि वे भविष्य में कभी भी जीवित हाथियों का उपयोग नहीं करेंगे।'

बताते चलें की  पूर्णमिकावु मंदिर के अलावा पेटा इंडिया ने केरल के दो और  मंदिरों में अन्य यांत्रिक हाथियों के उपयोग की सुविधा पहले ही प्रदान कर दी है। इससे पहले त्रिशूर के इरिन्जादा पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर में इरिन्जादापिल्ली रमन और कोच्चि के थ्रीक्कायिल महादेव मंदिर में महादेवन में हाथी दान किए गए थे।

Advertisement
Advertisement